Sunday, April 6, 2025
33.3 C
Delhi
Sunday, April 6, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरआचार सहिता लागु होती ही सार्वजनिक स्थानों से होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर...

आचार सहिता लागु होती ही सार्वजनिक स्थानों से होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर आदि प्रचार सामग्रियों को हटवाना कर दिया शुरु ।

दुर्ग 20 जनवरी /नगर पालिक निगम सीमा  अंतर्गत नगरीय निकाय आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होते ही और चुनाव की तारीखें घोषित होने के साथ ही प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया।
सोमवार को चुनाव आयोग की ओर से इसकी घोषणा किए जाने के बाद कलेक्टर/निगम प्रशासक सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के आदेश व आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर प्रभारी अतिक्रमण परमेश्वर के नेतृत्व में अतिक्रमण दल द्वारा सार्वजनिक स्थानों से होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर आदि प्रचार सामग्रियों को हटवाना शुरू कर दिया।
पटेल चौक मुख्य जीई रोड, राजेन्द्र पार्क सहित चौराहा, गौरव पथ, जेल तिराहा, पुलगांव मिनी माता तिराहा, बस स्टैंड आदि जगहों पर लगातार राजनीतिक दलों के होर्डिंग को तेजी से हटाया जाने लगा। 
इसके अलावा सरकारी कार्यालयों से भी होर्डिंग्स उतारने का कार्य शुरू किया गया है। साथ ही दीवारों में सभी राजनीतिक दलों के प्रचार प्रसार को भी पोता जा रहा है। बाजार क्षेत्रों में सभी प्रमुख चौराहों लगी प्रचार सामग्री को नगर पालिक निगम द्वारा संपत्ति विरूपण दल का गठन टीम द्वारा हटाने का कार्य शुरू किया गया है। सरकार की उपलब्धियों को दर्शाने वाले होर्डिंग्स भी उतरवा दिए गए हैं। 
निगम प्रशासन हरकत में दिखा और होर्डिंग व बैनर जैसी सभी राजनीतिक दलों की प्रचार सामग्री को उतरवाया गया। सभी दलों के प्रचार सामग्रियों से पटे प्रमुख चौराहों का नजारा बदल गया और सारे होर्डिंग्स और बैनर हटाए जाने का अभियान शुरू कर दिया गया। नगर निगम दुर्ग, स्थानीय निर्वाचन आर्दश आचार संहिता का सख्ती से पालन किये जाने निकाय क्षेत्र में वार्डवार एरिया का सर्वे कर शासकीय भवन तथा सार्वजनिक स्थल की संपत्तियो में किसी भी प्रकार का दीवार लेखन, बेनर, पोस्टर होर्डिंग, झंडा, फलेक्स तथा अन्य प्रचार सामग्रियो को चिन्हाकन कर आर्दश आचार संहिता प्रभावशील होते ही शासकीय भवनो एवं परिसरो व सार्वजनिक क्षेत्र मे हटाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular