जामुल 26 जनवरी / सरस्वती शिशु मंदिर जामुल द्वारा आज 76 वे गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद जामुल अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर रहे , व अध्यक्षता मनीष बुजासिया अध्यक्ष, संदीपनी बाल कल्याण समिति ने की एवं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि यशवंत सिंह ठाकुर, श्रीमती सुनीता पांडे, और भारतीय जनता पार्टी जामुल मंडल अध्यक्ष प्रशांत गुप्ता, नेतराम साहू पार्षद श्रीमती अहिल्या वर्मा, पार्षद शांति टंडन के आतिथ्य में संपन्न हुआ ।

सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां भारती के छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर इस ध्वजारोहण कार्यक्रम को प्रारंभ किया । पूजा अर्चना के पश्चात ध्वजारोहण किया गया ।

अतिथियों का स्वागत विद्यालय के शिशु भारती, बाल भारती और किशोर भारती के भैया बहनों द्वारा किया गया । तत्पश्चात विद्यालय के भैया बहनों द्वारा गीत कविता और भाषण की प्रस्तुति किया गया । जिन्हें अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया । श्री नेत राम साहू जी ने अपने उद्बोधन में 26 जनवरी क्यों मनाया जाता है, कब से प्रारंभ हुआ । इस विषय पर विस्तार पूर्वक बताया गया और कहा कि विद्यालय के संस्कार क्षमता वातावरण के साथ राष्ट्रीय भावना राष्ट्रीय हित के प्रति अपना दायित्व और समाज के दायित्व को बताया गया । तथा 26 जनवरी के दिन हमारा संविधान से हमारा देश का संचालन होता है । उसका सन 1950 में नियम बनाया जिसके तहत गणतंत्र दिवस के रूप में 26 जनवरी को मनाया जाता है ।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार के अलावा भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष जोगेश्वर सोनी, नागेंद्र निर्मल, सुभाष पांचाल, सोनू यादव, अश्विनी यादव, अजय निर्मल, दुर्योधन साहू, जगन्नाथ वर्मक, विनोद निर्मल,राहुल पांडेय, डोमन निषाद, टिकेंद्र साहू, रानू साहू, सेत लाल पटेल आत्मा राम वर्मा , राजेश यादव और नगर के गणमान्य नागरिक तथा पलक गण प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।

