सी०जी०प्रतिमान न्यूज :
निधन
भिलाई / रुवाबाधा भाठापारा निवासी 65 वर्षीय मेहत्तर उर्फ बिलवा राम यादव का आकस्मिक निधन 3 फरवरी सोमवार को हो गया। जिनका अंतिम संस्कार रुवाबाधा मुक्ति धाम में किया गया।
वे अपने पिछे भरापूरा परिवार छोड़ गये वे राम्हीन बाई यादव के पति मनोज यादव , रजनी यादव , शशी यादव व बसी यादव के पिता एवं तन्नू यादव, अन्नु यादव के ससुर थे।
सी०जी०प्रतिमान न्यूज परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि शत् शत् शत् नमन

