
श्रवण कुमार यादव
जामुल / लेवर केम्प जामुल वार्ड 12 गणेश चौक निवासी पूर्व कर्मचारी एसीसी सीमेन्ट कम्पनी जामुल श्रवण कुमार यादव 63 वर्षीय का बुधवार को देर रात्रि आकस्मिक निधन हो गया ।जिनका अंतिम संस्कार गुरुवार 6 फरवरी को जामुल के मुक्तिधाम में किया गया। वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गये।
वे मोहित, योगेश, पारो एवं संतोषी यादव के पिता थे।
सी0जी0 प्रतिमान न्यूज परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि शत् शत् नमन।

