Sunday, April 6, 2025
33.3 C
Delhi
Sunday, April 6, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरधमतरी जिले के भखारा में शिवरात्रि के दिन शिव जी की दर्शन...

धमतरी जिले के भखारा में शिवरात्रि के दिन शिव जी की दर्शन करने गए शिवभक्तों पर मधुमक्खियों ने कर दिया हमला । इस हादसे में कई शिवभक्त हो गये घायल।

सी0 जी0प्रतिमान न्यूज : कुरुद 26 फरवरी । छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के भखारा में शिवरात्रि के दिन शिव जी की दर्शन करने गए शिवभक्तों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस हादसे में कई शिवभक्त घायल हो गये हैं। सबसे ज्यादा जख्मी हुए एक डॉक्टर हुए हैं। जिन्हें धमतरी के निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। कुछ लोगों को स्थानीय अस्पताल में ईलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

शिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को सुबह से ही हर जगह शिव मंदिरों में शिव जी के दर्शन और पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। यही नजारा भखारा में भी देखने को मिला। लेकिन भखारा के डुमराही तालाब में स्थापित भगवान भोलेनाथ के मंदिर में जो घटना घटी वह अप्रत्याशित रही। जहां शिवभक्तों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। 

पुजारी ने बताई आपबीती 

इस मामले में बैगा हरीश ने बताया कि सुबह से ही शिव भक्त मंदिर में पूजा करने पहुंच रहे थे। थोड़ी ही देर में हजारों मधुमक्खियां पहुंच गयी और शिव जी की आराधना में लीन लोगों पर हमला कर दिया। आचानक हुए हमले से लोग प्राण बचाने रोते बिलखते इधर से उधर भागे। कुछ देर के लिए मंदिर परिसर में हाहाकार मच गया।

10 से ज्यादा लोग हुए घायल 

मधुमक्खियों के इस हमले में करीब दस लोगों को घायल कर दिया। जिसकी चपेट में आये कुछ महिलाए और छात्राओं का स्थानीय अस्पताल में ईलाज कराया गया। सबसे ज्यादा गंभीर रूप से घायल डाक्टर अभिजीत जैन हुए हैं। जिनके शरीर में मधुमक्खी के सैकड़ों डंक के निशान बन गए। धमतरी के गुप्ता अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है। 

मेडिकल संचालक के बेटे को बुरी तरह से काटा 

अभिजीत जैन के पिता अरिहंत मेडिकल के संचालक ललित जैन ने बताया कि मधुमक्खियों ने उसके बेटे पर करीब पनद्रह सौ डंक मारे हैं। शरीर का ऐसा कोई भी स्थान नहीं बचा है। प्राण बचाने दो किलोमीटर भागा फिर भी मधुमक्खियों ने उसके बेटे का पीछा नहीं छोड़ा। अभी आईसीयू में भर्ती है, जहां उसका ईलाज जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular