सुरेश कुमार यादव का दुखद निधन
दुर्ग / नगर निगम दुर्ग में कार्यरत सहायक राजस्व निरीक्षक सुरेश कुमार यादव 60 वर्षीय पिता स्व0 जगदीश यादव दुर्ग बैगापारा निवासी का आकस्मिक निधन 8 मार्च शनिवार को हो गया। जिनका अंतिम संस्कार शनिवार को दुर्ग हरनाबांधा मुक्ति धाम में किया किया गया।
वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गये।
वे सजीवन यादव के छोटे भाई व दीपचंद यादव व गुलशन यादव के पिता थे।
सी. जी. प्रतिमान न्यूज परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि शत् शत् नमन।


