
सी. जी. प्रतिमान न्यूज :
पन्ना लाल यादव – अहिवारा में जल्द खुलेगा रजिस्ट्री कार्यालय….
अहिवारा 19 मार्च / अहिवारा विधायक राज महंत डोमन लाल कोर्सेवाडा के अथक प्रयास से वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वर्तमान बजट में अहिवारा क्षेत्र में रजिस्ट्री कार्यालय खोलने हेतु स्वीकृति दी है, व नवीन भवन निर्माण के लिए राशि भी स्वीकृत की गई है।

जिससे लिए पूरे अहिवारा नगर पालिका एवं आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षो उल्लास का माहौल बना हुआ है। बहुत दिनों से यह मांग थी की आसपास के ग्रामीणों को जमीन खरीदी बिक्री के लिए रजिस्ट्री कार्य के लिए धमधा एवं दुर्ग जिला मुख्यालय जाना पड़ता है, जिसके कारण किसानों एवं आम नागरिकों को अत्यधिक असुविधा होती है। अहिवारा में रजिस्ट्री कार्यालय खोलने से आसपास के ग्रामीणों को और यहां के नागरिकों को बहुत सुविधा मिलेगी, अहिवारा नगर के बाजार एवं व्यापार की दृष्टि से काफी वृद्धि करेगा, और क्षेत्र में नए रोजगार का सृजन भी होगा । जिससे यहां के स्थानीय व्यापारियों को लाभ मिलेगा।

आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में जाकर अहिवारा भाजपा मंडल के पदाधिकारी गण जिसमें मुख्य रूप से
विधायक प्रतिनिधि अहिवारा सतीश साहू ,
प्रदेश कार्य समिति सदस्य रवि शंकर सिंह , जनपद अध्यक्ष लिमन साहू जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकार अहिवारा मंडल अध्यक्ष राम जी निर्मलकर, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लक्ष्मण क्षत्रीय , मंडल उपाध्यक्ष गणेश टंडन, महामंत्री संजय पांडे और अनुज साहू मंडल मंत्री राजा शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता वकील तांडी , सोशल मीडिया प्रभारी शिव शंकर कश्यप, युवा मोर्चा अहिवारा भाजपा मंडल मंत्री कीर्ति साहू एवं भाजपा नेता शेखर साहू, आदि ने रायपुर में विधानसभा पहुंच कर वित्त मंत्री ओपी चौधरी एवं अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाडा से मुलाक़ात कर पुष्प गुच्छ भेट कर आभार प्रकट किये व धन्यवाद दिये ।

