भिलाई 26 मार्च / सी बीआई की टीम ने बुधवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई तीन स्थित निवास में दबिश दी। सीबीआई की एक टीम भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के निवास में भी पहुंची है।

इसके अलावा दुर्ग के पूर्व एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के घर पर भी सीबीआई द्वारा छापा मारे जाने की सूचना है l सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस शासनकाल के दौरान हुए महादेव सट्टा ऐप, शराब घोटाला के मामले को लेकर सीबीआई के द्वारा जांच किया जाना बताया जा रहा है।

भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के यहां सीबीआई का छापा उसके मम्मी घर के बाहर कुर्सी लगाकर बैठी है।

