सी. जी. प्रतिमान न्यूज :
भिलाई 1 अप्रेल 2025 / शिक्षक कला प्रतिभा अकदमी छत्तीसगढ़ समग्र विकास मंच द्वारा सोमवार 31 मार्च को वृन्दावन हाल सिविल लाईन रायपुर में अंतराषट्रीय महिला दिवस एवं वार्षिक सम्मेलन के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था।

जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वालों शिक्षकों एवं समाज के उत्कृष्ट व्यक्तियों का सम्मान किया गया ।
शासकीय प्राथमिक शाला शहीद वीर नारायण सिंह न्यू खुर्सीपार भिलाई के प्रधान पाठक श्रीमती हेमा चंद्रवंशी एवं दुर्ग जिले के दुर्ग ब्लाक के ढौर आंगन बाड़ी की कार्यकर्ता श्रीमती लक्ष्मी देशलहरे को राज्य स्तरीय सशक्त नारी सम्मान से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर नगर निगम रायपुर श्रीमती मीनल चौबे व अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर विजय खण्डेलवाल एवं विशेष अतिथि श्री द्वादश ज्योर्तिलिंग के संस्थापक एवं समाजसेवी “धरतीपूत्र” ध्रुव कुमार शर्मा आदि रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से परस राम साहू, डाँ. राजेन्द्र प्रसाद पारकर, मोहित कुमार शर्मा, मीना भारद्वाज ,संजय कुमार मैथिल सुनिता सांमत, प्रज्ञा शर्मा, मेहत्तर लाल देवांगन, शशिकला पाण्डेय, हेमा चंद्रवंशी, वर्षा जैन आदि शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं आयोजक समिति शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ रायपुर के सदस्य गण उपस्थित थे।

