
जामुल – जिला कलेक्टर दुर्ग के निर्देशानुसार ‘‘कैच द रैन’’ पानी के संग्रहण एवं बचाव हेतु जागरूकता अभियान के तहत नगर में संचालित एसीसी कम्पनी जामुल के परिसर में विगत दिनों एसीसी के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ एक बैठक लेकर जागरूकता अभियान चलाये जाने एवं क्षेत्र में वृक्षारोपण किये जाने हेतु चर्चा की गई ।साथ ही साथ पानी के बचाव हेतु रैन वाॅटर हार्वेस्टिग के संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी अंकुर पाण्डेय ने अपील की ।

नगर पालिका परिषद वार्ड-10 में स्थित राजा डबरी को एसीसी सीमेन्ट कम्पनी (अदानी) जामुल द्वारा जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार “कैच द रैन ” के अंतर्गत पानी के बचाव एवं संग्रह हेतु गहरीकरण करने पर अपनी सहमति दी है ।

उक्त बैठक में नगर पालिका परिषद जामुल के उप अभियंता एवं एसीसी कम्पनी के जवाबदार अधिकारी / कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित थें।
