भिलाई/ ग्राम ढौर निवासी देवालदाऊ के बड़े पुत्र दिनेश मंडारे 47 वर्षीय का आकस्मिक निधन 28 अप्रैल सोमवार को दुर्ग के निजि अस्पताल में ईलाज के दौरान हो गया । उनका अंतिम संस्कार 29 अप्रैल मंगलवार को ग्राम ढौर (जामुल) के स्थानिय मुक्ति धाम में किया जायेगा।
उनका अंतिम यात्रा मंडारे निवास ढौर से दोपहर 12 निकलेगी।
वे सरस्वती मंडारे के पति , दुर्गेश व कु०मारिया मंडारे के पिता एवं भाजपा नेता अशोक मंडारे के बड़े भाई थे।
सी.जी.प्रतिमान न्यूज परिवार की ओर से स्वर्गीय मंडारे जी को : विनम्र श्रद्धांजलि।


