
सी०जी०प्रतिमान न्यूज :
भिलाई 7जुलाई रविवार / भिलाई अद्योगिक क्षेत्र हथखोज में भिलाई आयरन स्टील प्रोसेसिंग कम्पनी में दुर्घटना से हुई एक मजदूर की मौत ।
मौके पर पहुँचा छत्तीसगढ़िया क्राँति सेना के सेनानी।
दुर्घटना में पीड़ित परिवार के साथ उचित मुआवजा देने की कर रहे है मांग

भिलाई। भिलाई के भिलाई तीन थाना अंतर्गत हाथखोज स्थित भिलाई आयरन कंपनी में एक मजदूर के ऊपर गिरा वजनदार सामान जिससे मजदूर की मौके पर हुई मौत।
भिलाई तीन थाना प्रभारी ने बताया की घटना कुछ देर पहले दोपहर की हैं। वही जानकारी के मुताबिक मृतक रविंद्र वर्मा जामुल दुर्गा मंदिर के पास लक्ष्मी पारा निवासी है जिसकी उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है… फिलहाल घटना कैसे घटी पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है।
मौके पर छत्तीसगढ़िया सेना के सेनानी घटना कांग्रेस स्थल पहुँच कर दुर्घटना में मृत रविन्द्र वर्मा के परिवार साथ मिलकर उनके परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग के लिए दुर्घटना घटित कम्पनी के कम्पनी गेट में घरना – प्रदर्शन कर रहे है… समाचार लिखे जाने तक घटना स्थल पर न ही कम्पनी प्रबंधन के कोई जवाबदार व्यक्ति न ही शासन -प्रशासन के कोई जवाबदार अधिकारी या कोई प्रतिनिधि मौके पर पहुँचे है।

जिससे छत्तीसगढ़िया सेना के सेनानी में भारी रोश व्याप्त है। कम्पनी गेट के सामने घरना देकर छत्तीसगढ़िया क्राँति सेना नारेबाजी कर रहे है।


