
केन्द्रीय जाँच एजेन्सी एन आई ए की टीम जामुल में कलादास डहरिया के यहां नक्सली कनेक्शन के शक में की पूछताछ …
एक अगस्त को पूछताछ के लिए कलादास डहरिया को बुलाये है रांची ।
जामुल: 25जुलाई / दुर्ग जिला के जामुल नगर पालिका परिषद वार्ड 12 दुर्गा चौक लेवर केम्प जामुल में 25 जलाई गुरूवार को करीब सुबह 5 बजे केन्द्रीय जाँच एजेंसी एन आई ए के अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के सदस्य कला दास डहरिया से उनके निवास में करीब 4 से 5 घंटा पूछताछ की व अधिकारियों ने उसके यहां से लेपटॉप, पेन ड्राइव सहित मोबाइल फोन जब्त कर ले गया l

सी एफ के जवान एवं स्थानीय पुलिस की टीम रहे मौजूद।
श्रमिक नेता कलादास डहरिया रेला नामक एन जी ओ से जुड़े हुए हैं। वे छत्तीसगढ़ में यह एन जी ओ चलाते हैं। यह संस्था किसान, आदिवासी और मजदूरों के संगठन के लिए काम करता है। रेला एनजीओ को देशभर से फंडिंग करती है।

श्रमिक नेता कलादास डहरिया पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा की छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा से जुड़े हुए हैं और लगातार मजदूरों के हितों के लिए काम करते हैं।
जैसे एसीसी सीमेन्ट कंपनी जामुल “अड़ानी” के खिलाफ मजदूरों के हक की बात उठाई वही हसदेव में चल रहे जंगल कटाई के पर रोक लगाने संघर्ष, बस्तर में आदिवासियो के जल,जंगल संघर्ष के बात कही प्रदेश में देश में जहां भी अन्याय होगा । हम वहां आवाज उठाते हैं, चाहे वह छत्तीसगढ़ के बस्तर हो या हसदेव हो आगे भी आवाज उठाते रहेंगे ।
रेला एन जी ओ संगठन को लेकर उन्होंने कहा कि यह हमारा सांस्कृतिक काम है।
उन्होंने आगे कहा की एन आई ए के अधिकारी ने नक्सलियों से सांठगांठ को लेकर भी सवाल किया है। माओवादियों से संपर्क को लेकर पूछताछ की है।
एनआईए के अधिकारी ने कहा कि माआवादियों से संपर्क की सूचना है।
झारखंड के कुछ संदिग्ध संस्थाओं से संपर्क की बात भी की।

श्रमिक नेता कलादास डहरिया के निवास के पास वार्ड -12 दुर्गा चौक लेवर केम्प जामुल में लगी लोगों की भीड़।
श्रमिक नेता कलादास डहरिया का कहना है नक्सलियों से सांठगांठ की बात सही नहीं है।
एक अगस्त को श्रमिक नेता कलादास डहरिया को रांची बुलाया गया है। एनआईए को शक है कि कलादास डहरिया छत्तीसगढ़ और झारखंड में नक्सल एक्टिविटी से जुड़ा हुआ हैl

