Monday, May 12, 2025
35.1 C
Delhi
Monday, May 12, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरछत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा - मजदुर कार्यकर्त्ता समिती के श्रमिक नेता कलादास डहरिया...

छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा – मजदुर कार्यकर्त्ता समिती के श्रमिक नेता कलादास डहरिया के घर पर केन्द्रीय जाँच एजेन्सी एनआईए की छापेमारी का कड़े शब्दो में निंदा करता है।

छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा – मजदुर कार्यकर्त्ता समिती श्रमिक नेता कलादास डहरिया के घर पर केन्द्रीय जाँच एजेन्सी एनआईए की छापेमारी का कड़े शब्दो में निंदा करता है
सबेरे 25 जुलाई गुरुवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण एन आई ए व सी एफ जवानों की टीम एवं स्थानीय पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सुबह 5:30 बजे छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा “मजदुर कार्यकर्त्ता समिती” के श्रमिक नेता कलादास डेहरिया से पूछताछ के लिए उनके निवास, लेबर कैम्प, जामुल, भिलाई पहुंची। छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा अपने इस मजदूर नेता, जन कवि के खिलाफ एन आई ए और प्रसाशन द्वारा की गई कार्रवाई की कड़ी निंदा करती है।
यहाँ यह बताना आवश्यक है की श्रमिक नेता कलादास जामुल, भिलाई में एसीसी सीमेंट प्लांट से सटे श्रमिक कॉलोनी (लेबर कैंप) में रहते हैं। वे छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा (मजदूर कार्यकर्ता समिति) के सक्रिय सदस्य के रूप में भिलाई के विभिन्न श्रमिक संघर्षों के साथ सन 1990 से शंकर गुहा नियोगी के आंदोलन से जुड़े हुए हैं। वे जन गीत के प्रसिद्ध गायक और सांस्कृतिक कार्यकर्ता भी हैं, और रेला मंच से जुड़े हैं। कलादास NAPM के राष्ट्रीय समन्वयक हैं और कई अन्य सामाजिक राजनीतिक मंचों के अलावा पीयूसीएल (PUCL) और छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन से भी जुड़े हुए हैं।
बीते 3 दशक से कलादास जी मजदूरों के अधिकारों , छत्तीसगढ़ राज्य के किसानों, आदिवासी, जल, जंगल और जमीन के अधिकारों, छत्तीसगढ़ में सांप्रदायिक दंगो व गिरफ्तारियों के खिलाफ भी दृढ़ता से आवाज उठाते रहे हैं।
गुरुवार को अल सुबह कलादास और उनकी पत्नी नीरा को उनके दरवाजे खटखटाने की आवाज़ सुनाई दी। जब उन्होंने दरवाजा खोला, तो उन्हें बाहर 15-16 लोगों की एक बड़ी पुलिस फोर्स मिली । उनमें से कुछ दुर्ग पुलिस के साथ थे, लेकिन बाकी ने खुद को एनआईए रांची के रूप में अपना परिचय बताया। उन्होंने कलादास को यह नहीं बताया कि वे किस विशेष मामले की जांच कर रहे थे, लेकिन उन्हें शुरू में ही बता दिया कि वह रांची (झारखण्ड) के एक प्रकरण जो “भारत विरोधी गतिविधियों” से जुड़ा हुआ है उसके सम्बन्ध में उनसे बतौर गवाह के रूप में पूछताछ की जा रही है ।
जाँच के दौरान पूरे घर की तलाशी ली गयी और एक पेन ड्राइव, एक लैपटॉप और एक मोबाइल एन आई ए की टीम द्वारा जब्त गया, जिसका हैश वैल्यू और क्लोन कॉपी उनके द्वारा नहीं दिया गया, जिससे भविष्य में सबूतों से छेड़छाड़ होने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता और यह कार्यवाही न्यायिक प्रक्रिया का उल्लंघन एवं असंवैधानिक हैं ।


श्री डहरिया ने बताया कि यह कार्यवाही मजदूरों की आवाज को दबाने और मेरी छवि को धूमिल करने एवं संगठन को तोड़ने प्रसाशन की एक साजिश है जिससे मै डरने वाला नहीं हूँ l
आज की जाँच में मैंने अधिकारियो को पूरा सहयोग किया l
सुबह के समय जब पुलिस कलादास के घर पर थी, तो कई पुलिस अधिकारी उनकी संकरी गली में बाहर तैनात थे, जो पड़ोस के किसी भी निवासी को गली में कदम रखने से रोक रहे थे। उन्होंने बाहर से कुछ दरवाजे भी बंद कर दिए, लोगों को अपनी खिड़कियां खोलने से भी मना किया गया और यहां तक कि लोगों को पीने का पानी भरने से भी रोक दिया गया जबकि नगरपालिका के नलों पर पानी सुबह सीमित समय के लिए ही उपलब्ध होता है। पुलिस ने पड़ोस के एक वकील को भी कलादास से मिलने से रोक दिया।
एसपी दुर्ग को शिकायत करने से भी कोई मदद नहीं मिली, क्योंकि उन्होंने एनआईए टीम का दृढ़ता से बचाव करते हुए कहा कि छापेमारी और पूछताछ के दौरान वकीलों को अनुमति नहीं है, जो कि आपराधिक संहिता और कई सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का सीधा उल्लंघन है।
एनआईए द्वारा सौंपे गए कागजात से पता चलता है कि कलादास को झारखंड में एक पुराने एनआईए मामले के सिलसिले में गवाह के तौर पर 1 अगस्त को एनआईए रांची के समक्ष उपस्थित होना है।
इन कागजातों से यह स्पष्ट नहीं है कि कलादास और झारखंड के इस मामले के बीच क्या संबंध है। जिस तरह से छापेमारी की गई, उसका उद्देश्य श्रमिकों को डराना और उचित वेतन के लिए उनके संघर्ष को रोकना है।
कुछ दिन पहले ही कलादास ने राज्य सरकार को एक ज्ञापन भेजा था, जिस पर कई लोगों ने हस्ताक्षर किए थे, जिसमें हसदेव में प्रस्तावित पेड़ों की कटाई और चार श्रम संहिताओं के कार्यान्वयन का विरोध किया गया था और बस्तर में ग्रामीणों की सुरक्षा और एसीसी सीमेंट कम्पनी जामुल ” अदानी” में वेज बोर्ड लागू करने की मांग की गई थी। यह छापेमारी ऐसे ज्ञापन के प्रति राज्य की प्रतिक्रिया हो सकती है।

छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा -मजदुर कार्यकर्त्ता समिती के सदस्य रमाकांत बंजारे,महेश साहू,कल्याण पटेल,मनोज कोसरे,केजू यादव, दशमत बाई, रामकुमार सिन्हा, उर्मिला सिन्हा, शालिनी गेरा आदि ने केन्द्रीय जाँच एजेन्सी एन आई ए की इस छापामारी की कड़े शब्दों में निंदा करता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular