सी 0जी0 प्रतिमान न्यूज :
दुर्ग / विकास खण्ड दुर्ग के 73 ग्राम पंचायतों में से कम उम्र के सरपंच ग्राम पंचायत बासीन के 30 वर्षीय युवा सरपंच प्रमोद कुमार साहू द्वारा सराहनीय कार्य अपने जन्मदिन के अवसर पर शासन से मिलने वाली अपने एक वर्ष की पूरे मानदेय राशि 48 हजार रुपए से डिजिटल क्लास हेतु शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला में छात्र -छात्राओं के लिये स्मार्ट टीवी व वाइफ- फाई की सुविधा देकर डिजिटल क्लास की शुभारंभ की गई ।
साथ साथ ही सरपंच ने अपने जन्म दिन स्कुल के छात्र -छात्राओं के साथ मनाया। व स्कुल के सभी छात्र -छात्राओं को नेेवताा भोजन भी कराया । नेवता भोज में बच्चों को मिष्ठान्न एवं फल आदि परोसा गया।
डिजिटल क्लास रूम की सुविधा पाकर स्कूली बच्चों में काफ़ी हर्ष का व्याप्त है।
डिजिटल क्लास रूम शुभारंभ व नेवता भोज के अवसर पर प्रमुख रुप से सरपंच प्रमोद कुमार साहू , उप सरपंच पोषण सोनी, सुरेन्द्र बन्छोर, रामकुमार बन्छोर, छत्तर सिंह निषाद, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक जे. आर. देशमुख , प्राथमिक शाला की प्रधान पाठक श्रीमती संतोषी ठाकुर , व शाला परिवार के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाएँ , एवं छात्र छात्राओं के पालक गण उपस्थित रहे।

