सी0जी0 प्रतिमान न्यूज :
जामुल 8अगस्त / प्रगतिशील सीमेंट श्रमिक कल्याण संघ ने बताया की 1अगस्त को कंपनी के अंदर हाई वोल्टेज बिजली करेंट से कार्यरत एक श्रमिक की मृत्यु के लिए जिम्मेदार प्रबंधक के खिलाफ पुलिस थाने में अभी तक कोई “एफ आई आर” तक नही हुआ हैं ।
न ही मृतक श्रमिक के परिवार को अभी तक मुआवजा की राशि प्राप्त हुआ है ।

प्रगतिशील सीमेंट श्रमिक कल्याण संघ ने मांग की है मृतक श्रमिक के पत्नी को कम्पनी में स्थाई नौकरी मिलनी चाहिए तथा उनके बच्चों की पढाई की पुरी व्यवस्था कम्पनी प्रबन्धन करें।
जिसको लेकर आज जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक और जामुल थाना , में मांग पत्र सौपा गया ।
वही ए सी सी कम्पनी के आस पास के क्षेत्र को कम्पनी प्रबन्धन संरक्षित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। जिस निर्णय को शिघ्र वापस लेने का मांग भी मजदूर संगठन ने भी किये है।

मजदूरों ने बताया की प्रबंधन का तानाशाही ठेकेदारों के माध्यम से बढा हुआ है , जबकी लम्बे वर्षो से प्रगतिशील सीमेंट श्रमीक संघ के मजदुर उत्पादन में अग्रणी भूमिका निभाते आ रहा है।
वर्तमान मे प्रबंधन मजदूर यूनियन को कमजोर करने मजदूरों के मनोबल को तोड़ने आदि जैसे कई तरह के प्रयास कर रहे है ।
मजदूर लोकतांत्रिक और संवैधानिक राहो पर मजबूती से खड़े हुए है ।
बुधवार को मांग पत्र सौंपने गये जिसमें मुख्य रूप से भुवन साहु, मोहम्मद अली, बड़कु ,सनत , तुलसी , भीमराव बागडे़ , महेश साहू एवं कला दास डेहरिया सहित सैकड़ों मजदूर शामिल रहे ।

