आजादी का त्यौहार
!! जामुल नगर !!
आमंत्रण - सूचना
*ध्वजारोहण कार्यक्रम*
व्यापारी संघ जामुल द्वारा आयोजित रावण भाठा चौक वर्मा साइकल स्टोर जामुल के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस समारोह में झन्डात्तोलन सुबह 7 बजे गुरुवार 15 अगस्त 2024 को

आप सभी राष्ट्रप्रेमी व्यापारी साथियों व सम्मानीय नागरिको से करबद्ध निवेदन है कि अपना बहुमूल्य समय निकालकर कार्यक्रम में अवश्य पहुँचे~~~ क्योकि यह दिन महत्वपूर्ण है क्योंकि हमें याद है कि भारत कैसे आज़ाद हुआ था।

यह उन लोगों का सम्मान करने का समय है जिन्होंने हमारे देश को स्वतंत्र कराने के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी।
क्षेत्र के नागरिकों से अनुरोध इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में ज़रूर सहभागी हो ।
विनीत
व्यापारी संघ जामुल

