Sunday, April 6, 2025
29.2 C
Delhi
Sunday, April 6, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरधनतेरस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली छत्तीसगढ़ को दो बड़े...

धनतेरस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली छत्तीसगढ़ को दो बड़े देंगे उपहार।

रायपुर 29 अक्टूबर / छत्तीसगढ़ को स्वास्थ्य क्षेत्र में आज दो बड़े सौगात मिलेंगे। धनतेरस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली छत्तीसगढ़ को दो बड़े उपहार देंगे। बिलासपुर में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ‘सिम्स’ का लोकार्पण होगा। 200 करोड़ की लागत से बनकर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ‘सिम्स’ तैयार हुआ है।

इसके अलावा रायपुर में केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (CRIYN) का शिलान्यास होगा। 90 करोड़ की लागत से 24 माह में बनकर 100 बिस्तरों का प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र तैयार होगा। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में 4 विभाग अभी शुरू होंगे

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने कहा कि, छत्तीसगढ़ को प्रधानमंत्री मोदी धनतेरस के शुभ अवसर पर दो बड़े सौगात देने वाले हैं। आज पीएम मोदी वर्चुअली बिलासपुर के सुपर स्पेस्पेशलिटी हॉस्पिटल सिम्स का लोकार्पण करेंगे। साथ ही रायपुर में योग और प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में सीएम और सभी मंत्री शामिल होंगे। उन्होंने आगे कहा कि, सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में 4 विभाग अभी शुरू होंगे। 8 महीने में सभी 16 विभाग शुरू होंगे। योग और प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान से आने वाले समय में लोगों को स्वास्थ सुविधाओं का लाभ मिल पाएगा।

कांग्रेस इन घटनाओं पर राजनीति करना बंद करे

मोतियाबिंद ऑपरेशन की घटना पर कांग्रेस के आरोपों पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने कहा कि, जैसे ही इस घटना का पता चला सरकार ने मरीजों को तुरंत रायपुर शिफ्ट किया। उनके कार्यकाल में ही खराब दवाइयां खरीदी गई थीं जिसकी वजह से यह स्थिति निर्मित हुई। यदि कांग्रेस भ्रष्टाचार नहीं करती तो यह स्थिति नहीं होती। तत्काल जांच टीम गठित करके दंतेवाड़ा भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने आगे कहा कि, पीड़ितों को उच्च क्वालिटी का इलाज दे रहे हैं। कांग्रेस इन सब घटनाओं पर राजनीति करना बंद करे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular