

भिलाई बचाओ न्याय यात्रा:
सी. जी. प्रतिमान न्यूज :
भिलाई- स्थायी बसाहट के लिए जारी आंदोलन हाऊसलीज संयुक्त संघर्ष समिति, छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन, लोकतांत्रिक इस्पात एवं इंजीनियरिंग मजदूर यूनियन की बैठक हुई. बैठक में पदाधिकारियों ने बताया कि भिलाई नगर की विभिन्न समस्याओं पर केंद्रित भिलाई बचाओ न्याय यात्रा 09 नवंबर और 10 नवंबर को होगा. 9 नवंबर को टीए बिल्डिंग सिविक सेंटर के सामने से सुबह 9 बजे निकाली जाएगी. पहले दिन की यात्रा टीए बिल्डिंग सिविक सेंटर के बाद सेक्टर-5 भिलाई नगर विधायक निवास पहुंचेगी. सेक्टर 4-W. M. R, सेक्टर-1 B. S. N. L चौक, सेक्टर-2, सेक्टर-6 श्रम शक्ति सड़क, सेक्टर-7 सड़क-10, सेक्टर-8 में भ्रमण करेगी और दूसरे दिन यात्रा खुर्सीपार से शुरूआत होगी।
इस दौरान शहर की बुनियादी समस्याओं में शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास के निराकरण और नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर जन जागरुकता के अलावा जन आंदोलन का अह्वान किया है.

बैठक में अध्यक्ष राजेंद्र परगनिया, पीआर वर्मा, गजानंद चौधरी, रमेश पाल, टीकम वर्मा, नारद साहू, राजेंद्र शर्मा,आरएन तिवारी, सुरेंद्र मोहंती, देवेंद्र सोनी, चंद्रकला तारम, चंद्रिका तारम, अश्लेष मरावी आदि उपस्थित थे।

