निधन
सुनील कश्यप का आकस्मिक निधन:
सी०जी०प्रतिमान न्यूज:दुर्ग 20नवम्बर / मैथिल पारा वार्ड क्रमांक 32, दुर्ग निवासी सुनील कश्यप 57 वर्षीय सब्जी व्यवसायी पिता स्व० पूरन लाल कश्यप का आकस्मिक निधन आज 20 नवंबर बुधवार को सुबह हो गया जिनका अंतिम संस्कार आज हरनाबांधा मुक्तिधाम में किया गया।
वे श्रीमती अर्चना कश्यप के पति तथा नीलेश व शीतल कश्यप के पिता थे। अनिल, सतीश व सुधीर के भाई तथा हरीश कश्यप के चाचा व नवीन, मानव व कार्तिक के बड़े पिताजी थे। वे कान्यकुब्ज वैश्य हलवाई समाज दुर्ग के सक्रिय कार्यकारिणी सदस्य थे।
शत् शत् नमन विनम्र श्रद्धांजलि ………………सी०जी० प्रतिमान न्यूज परिवार।

