Sunday, April 6, 2025
36.5 C
Delhi
Sunday, April 6, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरछत्तीसगढ़ के समर्थन मूल्य में धान विक्रय करने में ऑनलाइन "टोकन" के...

छत्तीसगढ़ के समर्थन मूल्य में धान विक्रय करने में ऑनलाइन “टोकन” के कारण किसानों को हो रही परेशानी को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए किया जा रहा है बदलाव।

.रायपुर 25 नवम्बर/ छत्तीसगढ़ के समर्थन मूल्य में धान विक्रय करने में ऑनलाइन “टोकन” के कारण किसानों को हो रही परेशानी को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए बदलाव किया जा रहा है। ऐसे में जिले के किसानों को जल्द खुशखबरी मिल सकती। आगामी 9 दिसम्बर से ऑनलाइन के साथ- साथ ऑफलाइन टोकन सोसायटियों के माध्यम से किसानों को दिया जायेगा। सभी सोसायटियों के प्रबंधकों को व्हाट्सएप में जिला प्रशासन द्वारा तैयार किये गए ग्रुप में मेसेज भेजा गया है। साथ ही गांवों में मुनादी कराने की बात भी बताई गई है।

उल्लेखनीय है कि, किसानों को समर्थन मूल्य में अपनी उपज विक्रय के लिए सोसायटियो में टोकन कटवाने लाइन लगाने की झंझट से दूर रखने मोबाइल एप टोकन तुंहर हाथ के द्वारा ऑनलाइन घर बैठे टोकन काटने की सुविधा दी है। लेकिन अधिकांश किसान ग्रामीण क्षेत्र से है, जिनमें अधिकांश के पास कीपैड मोबाइल है। जिनके पास एंड्रॉयड मोबाइल है, वे भी खराब नेटवर्क का स्लो या ठप सर्वर के कारण अपना टोकन नही कटवा पा रहे है। जिसे हरिभूमि ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर का असर हुआ और प्रशासन ने किसानों को हो रही समस्या को देखते हुए जल्द ही ऑनलाइन के साथ- साथ ऑफलाइन टोकन काटने की सुविधा शुरू करने जिले के सभी उपार्जन केंद्रों के प्रबंधकों के पास सोशल मीडिया व्हाट्सएप के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिया है।

60 फीसदी ऑनलाइन और 40 फीसदी ऑफलाइन काटे जाएंगे टोकन………

गौरतलब हो कि, जिले में में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी जारी है। इस बार अधिकांश टोकन मोबाइल में ऐप के माध्यम से काटा जा रहा है, जिन किसानों का टोकन जल्दी कट रहा है, उनके लिए अच्छा साबित हो रहा है। वहीं जिन किसानों को जल्दी धान बेचना है, लेकिन टोकन कटाने में समस्या हो रही है, उनके लिए परेशानी वाली बात है।

ऐसे में मिली जानकारी अनुसार, अब 60 फीसदी टोकन ऑनलाइन व 40 फीसदी टोकन सोसायटियो के माध्यम से ऑफलाइन काटे जायेंगे। वहीं जिन-जिन उपार्जन केंद्रों में प्रतिदिन तय लक्ष्य से कम धान की आवक हो रही है इस सुविधा के शुरू हो जाने के बाद आवक में शार्टेज की समस्या दूर हो जायेगी। जिससे शासन द्वारा निर्धारित की गई तिथि पर किसान अपना उपज बेच पाने में सफल होंगे।

कुछ इस तरह से तय की जायेगी टोकन काटने की लिमिट……..

उपार्जन केंद्र स्तर पर प्रति दिवस अधिकतम खरीदी सीमा मात्रा का कम से कम 40 फीसदी मात्रा का टोकन उपार्जन केंद्र द्वारा समिति सॉफ्टवेयर से एवं 60 फीसदी मात्रा टोकन टोकन तुहार हाथ मोबाइल ऍप के माध्यम से आवेदन किया जा सकता हैं। टोकन तुहार हाथ मोबाइल ऍप के माध्यम टोकन से आवेदन दिनांक से न्यूनतम 7 दिवस के पश्चात अगले सात कार्य दिवस का टोकन जारी करने की अनुमति है। उपार्जन केंद्र स्तर पर समिति सॉफ्टवेयर के माध्यम टोकन आवेदन आज दिनांक से 3 दिवस के पश्चात अगले सात कार्य दिवस का टोकन जारी करने की अनुमति दी है। जिसमे सीमांत कृषक 2.5 एकड़ से कम एवं लघु कृषक 2.5 से 5 एकड़ का अधिकतम 2 टोकन एवं दीर्घ कृषक 5 एकड़ से अधिक का अधिकतम 3 टोकन बनाने की अनुमति है। नया टोकन बनाने के लिए रविवार से शुक्रवार तक सुबह 9:30 से शाम 5 बजे की समय सीमा निर्धारित है। टोकन आवेदन करते समय उपलब्ध मात्रा की गणना समिति के लिमिट के अनुसार है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular