जामुल 27 नवम्बर / डॉ. मनराखन लाल साहू शासकीय महाविद्यालय जामुल में “हमारा संविधान :हमारा स्वाभिमान” टैगलाइन 2024 की तहत 26 नवंबर को संविधान दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य डॉ. आर. एस. सिंह ने की।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने संविधान दिवस के अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत किये। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. पी. डी. सोनकर ने भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. बी. आर. आंबेडकर के अमूल्य योगदान पर प्रकाश डालते हुए संविधान की महत्ता का उल्लेख किया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एस. सिंह में अपने उद्बोधन में भारतीय संविधान की उद्देशिका पर प्रकाश डालते हुए संविधान की मूल संरचना को विस्तृत रूप में बताया तथा अंत में संविधान की शपथ दिलवाई ।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे । कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. आर. के. मिश्रा, डॉ. शशि कश्यप, डॉ. भावना माहुले, डॉ. संजय परगनिहा, सुश्री खुशबू शर्मा, श्रीमती कृष्णा वेणी का विशेष योगदान रहा । कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. रमेश कुमार मेश्राम सहायक प्राध्यापक वाणिज्य के द्वारा किया गया ।

