Saturday, April 12, 2025
33.6 C
Delhi
Saturday, April 12, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरसड़क के अभाव में परिजन गर्भवती महिला को कावर पर ले जा...

सड़क के अभाव में परिजन गर्भवती महिला को कावर पर ले जा रहे हैं ढो कर…….जय हो छत्तीसगढ़।

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक हृदय विदारक वीडियो सामने आया है। जहां सड़क के अभाव में परिजन गर्भवती महिला को कावर पर ढो कर ले जा रहे हैं। गर्भवती महिला को कांवर में उठाकर एंबुलेंस तक ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। महिला को एंबुलेंस के सहारे कुन्नी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यह मामला लखनपुर विकासखंड के ग्राम तिरकेला कुरमेंन के बरढोडगा पारा का है।

कांवर से लेकर अस्पताल जाते हैं ग्रामीण

उल्लेखनीय है कि, अक्टूबर में अंबिकापुर से एक परेशान करने वाला वीडियो सामने आया था। सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीण गर्भवती महिला को कांवर में अस्पताल लेकर जा रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड के ग्राम मरेया का बताया जा रहा है। सड़क के अभाव में ग्रामीण गर्भवती महिला को कांवर से केदमा अस्पताल लेकर जा रहे हैं।

सड़क मरम्मत की मांग को लेकर लोगों ने किया था चक्काजाम

वहीं तीन दिन पहले सीतापुर में सड़क मरम्मत की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम किया। जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया। इस दौरान यात्री बसों को परिवर्तित मार्ग से रवाना किया गया। वहीं भारी वाहनों के जाम में फंसे होने की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई।

कारगिल चौक में किया था चक्काजाम

दरअसल विकास मंच और व्यापारी संघ के नेतृत्व में कारगिल चौक में चक्काजाम किया गया। जर्जर नेशनल हाईवे की वजह से सालों से ग्रामीण धूल- मिटटी से परेशान हो गए हैं। इस दौरान नायाब तहसीलदार और नेशनल हाईवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
वहीं अधिकारियों ने चक्काजाम में बैठे लोगों को समझाने की बहुत कोशिश की साथ ही उन्होंने दीपावली के बाद सड़क मरम्मत कराने का आश्वासन भी दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular