जमीन दलाल के चंगुल में फंसे सुरडुंग निवासी असहाय किसान ने फाँसी लगा कर की आत्महत्या
नगर पालिका परिषद जामुल क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग करने वाले जमीन दलालों की भरमार , पालिका के अधिकारी – कर्मचारी व जन प्रतिनिधियों एवं राजस्व अधिकारी – कर्मचारी की मौन सहमति ?
सी जी प्रतिमान न्यूज***
जामुल। मंगलवार 28 मई को नगर पालिका परिषद जामुल शिवपुरी वार्ड 17 पार्षद चुम्मन वर्मा के बड़े पिता सुरडुंग वार्ड-20 निवासी रामलाल वर्मा 76 वर्षीय किसान ने सुबह अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
मृतक कोई सुसाइड नहीं छोड़ा था, इसलिए घटना का स्पष्ट कारण नहीं पता चल सका है।
प्रारंभिक जाँच में यह पता चला है कि कुछ साल पहले जामुल के जमीन दलाल ने रामलाल वर्मा की जमीन अवैध प्लाटिंग कर बेच दी है और उक्त जमीन दलाल द्वारा जमीन मालिक किसान रामलाल वर्मा को जमीन के पूरे रुपये भी नहीं दीये है। इस कारण वो परेशान था।
घटना की शिकायत के बाद जामुल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जाँच शुरु की है।
वर्मा रोज की तरह सुबह उठे और चाय पिने के बाद अपने घर पर संचालित होने वाली छोटी सी दुकान पर बैठे थे। कुछ देर बाद उन्होंने घर पर जा कर फांसी लगा ली। परिवार वालों ने उसे फंदे पर लटका देखा तो फौरन पुलिस को इनकी जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्डम करवाने के बाद शव को स्वजनों को सौंप दिया।
प्रारंभिक जाँच से यह पता चला है कि रामलाल वर्मा उक्त जमीन दलाल से परेशान था। वे उसकी जमीन को बेचने के बाद भी पुरे रुपये नहीं दे रहे थे।
कुछ दिन पहले उसने कुछ स्थानीय जन प्रतिनिधियों से इस बारे में चर्चा भी की थी।