Wednesday, April 9, 2025
40.6 C
Delhi
Wednesday, April 9, 2025
spot_img
Homeमनोरंजनछत्तीसगढ़ मंच दुर्ग के बैनर तले आगामी 6 नवंबर बुधवार को विश्व...

छत्तीसगढ़ मंच दुर्ग के बैनर तले आगामी 6 नवंबर बुधवार को विश्व सैक्सोफोन दिवस के उपलक्ष्य में यश यदु म्यूजिशियन ग्रुप द्वारा लाइव बैंड  पर ,”साज की आवाज ” एवं संगीतमय संध्या का आयोजन ।

 – सैक्सोफोन पर छत्तीसगढ़,महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश के सैक्सोफोनिष्ट देंगे लाजवाब प्रस्तुति

दुर्ग। छत्तीसगढ़ मंच दुर्ग के बैनर तले आगामी 6 नवंबर बुधवार को विश्व सैक्सोफोन दिवस के उपलक्ष्य में यश यदु म्यूजिशियन ग्रुप द्वारा लाइव बैंड  पर ,”साज की आवाज ” एवं संगीतमय संध्या का आयोजन शहर के श्री गंजपारा दुर्गा उत्सव समिति पुराना गंज मंडी के प्रांगड़ में शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक  तक रखा गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग शहर के विधायक गजेन्द्र यादव, अध्यक्षता दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर धीरज बाकलीवाल एवं पूर्व विधायक अरुण वोरा उपस्थित रहेंगे । इसके अलावा विशेष आमंत्रित अतिथियों में रामफल शर्मा, डॉ मानसी गुलाटी, संजय रुंगटा,अशोक राठी, कैलाश बरमेचा,डॉ रौनक जमाल,राजेश राजा,अतुल बाजपेई, विनीत बंसल उपस्थित रहेंगे । मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत सचिव तुलसी सोनी उपाध्यक्ष दिनेश जैन,कोषाध्यक्ष गुलाब चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में पहली बार खुले मंच पर सैक्सोफोन पर आयोजित होने वाले इस भव्य कार्यक्रम ” साज की आवाज ” में छत्तीसगढ़ के स्टार सेक्सोफोनिस्ट अनिल केमें, प्रमोद केमें गोंदिया महाराष्ट्र के सेक्सोफोनिस्ट परेश लोखंडे एवं बालाघाट मध्यप्रदेश के सैक्सोफोनिष्ट राजन वंशकार द्वारा सैक्सोफोन पर संगीतमय गीतों की लाजवाब प्रस्तुति दी जाएगी।

उक्त कार्यक्रम के दौरान संगीतमय संध्या में छत्तीसगढ़ के चुनिंदा एवं प्रसिद्ध गायक कलाकार   देवव्रत राय, पूर्वा श्रीवास्तव, डॉ सुभदा श्री, जानकी रमैया,स्टार बाल गायिका श्रीजा दलाल, पुष्पांजलि हिरवानी द्वारा मनमोहक गीतों की प्रस्तुति भी दी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन शहर के प्रसिद्ध एंकर तुलसी सोनी द्वारा किया जाएगा। 

छत्तीसगढ़ में पहली बार खुले मंच पर सैक्सोफोन का आयोजन…

 छत्तीसगढ़ में पहली बार खुले मंच पर हो रहे सैक्सोफोन पर आधारित “साज की आवाज ” के आयोजन को लेकर दुर्ग भिलाई के संगीतप्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। कार्यक्रम में भजन एवं गजल सम्राट प्रभंजय चतुर्वेदी, दीपेंद्र हलधर, पी टी उल्लास,
बांसुरी वादक, दुष्यंत हरमुख,सुप्रियो सेन रायपुर के विश्वास केशकर,बाबा खान, बजरंग बंसल,के अलावा गीत संगीत से जुड़े रायपुर,भिलाई,दुर्ग के आयोजकों एवं म्यूजिशियन भी उपस्थित रहेंगे।
 कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाने के लिए संरक्षक दाऊ चंद्रिकदत्त चंद्राकर, रमन सिंह,सदस्य ललित वर्मा,अजय झग्गर साहू,त्रिलोक सोनी,युनुस चौहान, अनिल शर्मा, संजय खंडेलवाल,हरीश सोनी एवं अन्य लोग सक्रियता से लगे हुए हैं। छत्तीसगढ़ मंच ने शहरवासियों एवं संगीत प्रेमियों से इस म्यूजिकल धमाका में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular