– नगर कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक नगरीय निकाय के चुनाव संदर्भ में आहुत:
सी0 जी0 प्रतिमान न्यूज :
अहिवारा /गुरुवार 19 दिसम्बर को “साहू सदन अहिवारा” में दोपहर 3 बजे नगर पालिका चुनाव के संदर्भ में बैठक रखी गई है जिसमें जगतगुरु रुद्र कुमार पूर्व केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे ।

नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दुर्गा गजबे ने अपील किये है कि नगर कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी गण, बूथ अध्यक्ष गण ,जोन अध्यक्ष,सेक्टर प्रभारी,पार्षद गण, पूर्व एल्डरमैन गण, यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एन.एस.यू.आई. , सेवादल आदि कांग्रेस के समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारीयो की उपस्थिति प्रार्थनीय है।

