नगर पालिका परिषद जामुल में अव्यवस्थावो के खिलाफ 14 जून को कांग्रेस पार्षद और नगरवाशी करेंगे पालिका का घेराव
सी०जी०प्रतिमान न्यूज:
जामुल। जामुल नगर पालिका क्षेत्र में हो रहे अव्यवस्था के खिलाफ जनमानस की तकलीफो को देखते हुए सफाई ,पेयजल , प्रकाश आदि जैसे व्यवस्था को सुधार कर पाने में नाकामयाब एवं नपपा की ऑडियल रवैये और पालिका के बेखौफ अवैध वसूली मनमाना छूट व प्रॉपर्टी डीलरो की मनमानी आदि मुद्दों के खिलाफ कांग्रेस पार्षदो के द्वारा पालिका का घेराव किया जायेगा ।
चुकी पालिका को पूर्व में अवगत करा दिया गया था जिसमे ज्ञापन देकर 7 दिन का वक़्त दिया गया था ।जिसके बाद भी अभी तक नगर पालिका
पालिका के द्वारा कोई कार्यवाही नही किया गया । न ही किसी प्रकार से संतुस्टीजनक जवाब ही दिया गया। पालिका में व्याप्त समस्याओं के खिलाफ काँगेसी पार्षदों कहना है कि हम जनता के प्रतिनिधि होने के नाते उनकी समस्या को लेकर 14 जून शुक्रवार को पालिका का घेराव करेंगे।
जिसमें प्रमुख रुप से 10 सूत्री मांगे है…।
*1. पेय जल व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, सफाई व्यवस्था को सुधारा जावे।
- अवैध प्लाटिंग में अवैध भवन निर्माण पर तत्काल रोक लगाने कार्यवाही हो।
- वार्ड 3 में सौन्दर्य करण के नाम 17. 50 लाख रूपये की लूट के खिलाफ जांच कर ठेकेदार व सबंधित लोगो के ऊपर कार्यवाही हो।
- वार्ड 7 में सार्वजनिक शौचालय में हो रहे भ्रस्टचार के लिए ठेकेदार और संबंधित लोगो के ऊपर कार्यवाही हो।
- प्रधानमंत्री अवास के सभी जमा आवेदन की पास होने की सूची सुचना पटल पर चस्पा हो साथ सबंधित पार्षद की सूची प्रदान करें।
- वार्ड 8 भगवती चौक में रुके चेकर टाइल्स के कार्यो को तत्काल पूरा करें।
- निकाय के सभी तालाबों का सफाई और जल भराव का व्यवस्था किया जाये।
- निकाय के सभी सार्वजनिक शौचालय की सफाई और मुलभुत व्यवस्था बनाया जाये।
- मुख्य मार्ग नंदनी रोड से संतोषी चौक होते हुए रावण भाठा यादव लकड़ी टाल लेवर केम्प तक रोड नव निर्माण किया जाये।
- बढ़ती दुर्घटना को देखते हुए शिवपुरी मुख्य मार्ग में सुरड़ूंग तक आवश्यकतानुसार ब्रेकर का निर्माण किया जाये।
उक्त सभी मांगो को लेकर पालिका का घेराव किया जायेगा जिसमे कांग्रेस पार्षदो एवं नगर वासियो के द्वारा पालिका प्रशासन का घेराव कर उक्त सभी मांगो को रखेंगे।