जामुल नगर पालिका में अव्यवस्था के खिलाप 14जून को काँग्रेसी पार्षद एवं नगरवासी जामुल नगर पालिका का घेराव करने जा रहे है वो जायज है पहली बार पालिका प्रशासन की लापरवाही की भेंट चढ़ी जामुल , मूलभूत समस्या के निदान करने की कोशिश करना तो दूर आवेदक को अधिकारी द्वारा अपील करने का कहा जाता है ।
यदि गर्मी में पानी की समस्या आती है तो जनता को संतुष्ट करना उनका काम है न कि अपील करवाना ।
हमारा संगठन कभी भी धरना प्रदर्शन नही करता। जन मानव की अधिकारों की बात आती है तो जन समस्याओं की निराकरण को लेकर कोई भी दल जनआंदोलन करता है तो हमारा अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन वाय डी सी उसका शांतिपूर्ण ढंग से समर्थन करता है ।
अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन वाय डी सी अध्यक्ष सरस बर्मन ने जानकारी दी है कि नगर की जन समस्या व पालिका के अधिकारी कर्मचारी जो भ्रष्टाचार में लिप्त है उनके खिलाफ जनांदोलन का समर्थन करता है ।
Our Visitor
0
3
2
3
0
6
Views Today : 93
Total views : 42919