
अहिवारा / 28 जनवरी मंगलवार को दुर्ग जिले के नगर पालिका अहिवारा से कांग्रेस के अधिकृत अध्यक्ष पद प्रत्याशी भुवन साहू एवं कांग्रेस के अधिकृत 15 वार्डो के पार्षद प्रत्याशीयों के साथ वार्ड क्रमांक 1 संतोषी माता मंदिर से विशाल जन समुहो के साथ नामांकन रैली निकाल कर नगर की जनता का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए अहिवारा तहसील कार्यालय में नामांकन दाखिल किये।

कांग्रेस के इस नामांकन रैली में मुख्य रूप से झुमूक साहू , दुर्गा गजभीये , हीरा वर्मा , बलजीत सिंह , अमन सिंह , प्रथम बाफना , दिलहरण साहू -साहू समाज प्रमुख, मनोज मढरिया , आकाश कुर्रे , प्रकाश ठाकुर , ओनी महिलांग , मनीष बंजारे, त्रिलोक बंजारे , सुनीता चन्नेवार , सरोजिनी चंद्राकर जी, करीम खान , सरस्वती रात्रे , ऊषा सोने , मो महमूद , विनोद साहू , मोहन साहू , उमेश साहू , संतोष चौहान , के लक्ष्मण्णा , पप्पू चंद्राकर , नीमेश टिकरिहा , युवराज वैष्णव , ढालू साहू , जमुना बारले , नितेश देवांगन , शिव साहू , खेमचंद जैन , नोहर पटेल , जागेश्वर सूर्यवंशी , भारती साहू , मो कलाम , परविंदर सिंह , मोहम्मद इकरार , सागर शिवारे , संतरु जांगड़े , मंजुशा यादव , स्टालिन , बिंजू बहादुर , भोजेंद्र वर्मा , विक्की पासवान , उमेश साहू , मुरली कृष्णा , मयंक बंजारे एवं सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता के साथ साथ आम नागरिक गण उपस्थित रहे।

