सी०जी०प्रतिमान न्यूज :
रायपुर / छत्तीसगढ़ प्रदेश में नगरीय निकाय के साथ-साथ त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव जोरों पर है। छत्तीसगढ़ के दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ साथ पार्टीय के बागी प्रत्याशीयों ने भी अपनी अपनी चुनावी समीकरण तेज कर दी है और अपनी जीत के लिए गोटीया बिझाना शुरु करदिये है।

राष्ट्रीय मछुआरा संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती गायत्री गायग्वाल ने रायपुर महानगर की शहीद चंद्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक 60 से पार्षद पद के भाजपा के प्रत्याशी रमेश सपहा को “कमल” छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने अपील की है।

श्रीमती गायत्री गायग्वाल वार्ड के चौक चौराहों तथा घर-घर मतदाताओं से मिलकर बीजेपी के पक्ष में माहौल तैयार कर रही है।

