Tuesday, April 8, 2025
31.4 C
Delhi
Tuesday, April 8, 2025
spot_img
Homeराजनीतिजिला पंचायत दुर्ग के क्षेत्र क्रमांक 3 अहिवारा में कांग्रेस की जिला...

जिला पंचायत दुर्ग के क्षेत्र क्रमांक 3 अहिवारा में कांग्रेस की जिला पंचायत सदस्य पद हेतु अधिकृत प्रत्याशी श्रीमतीं उषा सोनवानी ने कर दी है सघन प्रचार शुरू


दुर्ग 6 फरवरी /जिला पंचायत दुर्ग के क्षेत्र कमांक 3 अहिवारा में कांग्रेस की स अधिकृत प्रत्याशी श्रीमतीं उषा सोनवानी ने सघन प्रचार शुरू की। इन्होंने बुधवार को बिरोदा दारगाँव मोहलाई टठिया ठेंगाभाठ जाकर मतदाताओं से उनके समस्यायों को लेकर चर्चा की।आम जनता ने सड़क नाली, बिजली की समस्या बताई।जिसका हल करने की बात कही। मतदाता चाहते है की इस बार श्रीमतीं उषा सोनवानी जिला पंचायत सदस्य ही नही बल्कि जिला पँचायत दूर्ग की अध्यक्ष बने।क्योकि इस बार यह पद अनुसूचित जाति महिला के लिये आरक्षित हुआ है।जिसमे पहला दावा उषा सोनवानी का बनता है।

आज 6 फरवरी की दोपहर 3 बजे के बाद चुनाव चिन्ह का आबंटन हो जायेगा। उसके बाद धुँवाधार प्रचार होगा। आम मतदाता जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु अभी से आशीर्वाद दे रही है। दुर्ग जिला पंचायत क्षेत्र क्रमाक 3 अहिवारा से कांग्रेस की ओर से अधिकृत प्रत्याशी के रूप में श्रीमतीं उषा सोनवानी को मैदान में उतारा है।जिनकी स्थिति नामाकन भरते के बाद ही काफ़ी मजबूत हो गई है। उषा सोनवानी का परिवार बिगत 25 साल से जनता के बीच मे रहकर मतदाताओ के सुख दुख में शामिल हो रही है। जिसका फायदा उन्हें मिलता दिख रहा है।

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमाक 3 के अन्तर्गत आने वाले गांव ग्राम पंचायत व आश्रित ग्राम में प्रमुख़ रूप से बिरोदा दारगाँव मोहलाई टठिया ठेंगाभाठ धौराभाठा छिराही तरकोरी मोहरेगा खजरी कंदई पेण्ड्रीतरई कोकड़ी सेमरिया गि.
नंदनी खुंदनी पथरिया (सह.) सहगाँव हरदी
माटरा गोता सगनी परसदा कोडिया डोंगरिया मेड़ेसरा पोटिया देवरझाल पिटौरा
धिकुड़िया गिरहोला खपरी गि. घटियाखुर्द पाहरा आते है।

इस क्षेत्र में 25 ग्राम पंचायत और आश्रित ग्राम का नाम है। कुल 33 ग्राम आते है ।कुल 78 बूथ में मतदान होगा।

जिला पंचायत दुर्ग के क्षेत्र कमांक 3 में कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमतीं उषा सोनवानी की स्थिति काफी मजबूत। इस क्षेत्रके मतदाता जिला पंचायत सदस्य ही नही बल्कि अध्यक्ष पद को मतदान करेगे।

.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular