Saturday, April 12, 2025
33.6 C
Delhi
Saturday, April 12, 2025
spot_img
Homeराजनीतिछत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव के लिए रविवार को तीसरे चरण का मतदान होना...

छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव के लिए रविवार को तीसरे चरण का मतदान होना है। इसी बीच जशपुर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है।  जनपद सदस्य प्रत्याशी का मतदान से पहले हार्ट अटैक से हो गई मौत। :छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र 24 फरवरी से 

सी0जी0प्रतिमान न्यूज :

– जशपुर। छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव के लिए रविवार को तीसरे चरण का मतदान होना है। इसी बीच जशपुर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है।  यहां के बीडीसी प्रत्याशी संजय लहरें की मतदान से पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई। वे पत्थलगांव जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 06 के चुनाव उम्मीदवार थे। उनका चुनाव चिन्ह अलमारी था। संजय लहरें की अचानक हुई मौत से समर्थकों में खलबली मच गई है। वहीं इलाके में भी मातम पसर गया है। 

 छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र 24 फरवरी से 

वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से आयोजित होगा। इस दौरान 17 बैठकें होंगी। सत्र के पहले दिन राज्यपाल रमेन डेका का अभिभाषण होगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट राज्य सरकार पेश करेगी। सत्र के लिए सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों ने सवाल लगाए हैं। 

एक हजार से अधिक सवाल मिले 

सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों ने एक हजार 862 सवाल लगाए हैं। अधिकतम विधायकों ने ऑनलाइन सवाल लगाए। विधायकों के लगाए सवालों में 943 तारांकित और 871 अतारांकित सवाल हैं। 21 मार्च को विधानसभा का बजट सत्र समाप्त होगा। 

साय सरकार का दूसरा बजट

साय सरकार का यह दूसरा बजट है। इससे पहले वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 9 फरवरी 2025 को साय सरकार ने अपना पहला बजट पेश किया था। यह बजट 1 लाख 47 हजार 500 करोड़ रुपये का था, जो पहले की भूपेश सरकार की तुलना में 22 फीसदी ज्यादा था। अब वित्त मंत्री ओपी चौधरी दूसरा बजट पेश करेंगे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular