
दुर्ग 4 मार्च 2025 / जनपद पंचायत दुर्ग में कांग्रेस पार्टी व निर्दलीय के समर्थन में संतोषी देशमुख द्वारा नामांकन भरा गया। वहीं बीजेपी से अधिकृत तौर पर कुलेश्वरी सुकदेव देवांगन ने नामांकन भरा।

नाम वापसी प्रक्रिया के समाप्ति के बाद मतदान हुआ। दुर्ग जनपद पंचायत में 24 सदस्य है जिसमें कांग्रेस से समर्थित संतोषी देशमुख को 11 वोट मिले। वहीं बीजेपी समर्थित उम्मीदवार कुलेश्वरी सुकदेव देवांगन को 13 वोट मिले। इस प्रकार दुर्ग जनपद पंचायत में भाजपा समर्थित कुलेश्वरी सुकदेव देवांगन जनपद पंचायत दुर्ग की अध्यक्ष बनी । जनपद पंचायत दुर्ग में में भारी गहमा गहमी भरा माहौल रहा।

