दुर्ग 5 मार्च । जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिए बुधवार को चुनाव हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष पद एससी महिला के लिए आरक्षित है। जिसके चलते भाजपा से सरस्वती बंजारे का नाम पहले ही तय कर लिया था। नामांकन के दौरान कांग्रेस की ओर से एक भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं भरा भाजपा से अध्यक्ष पद हेतु श्रीमती सरस्वती बंजारे पति सत्य प्रकाश बंजारे का एक मात्र नामांकन प्राप्त हुआ। जिससे चलते जिला पंचायत दुर्ग अध्यक्ष पद पर श्रीमती सरस्वती बंजारे को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

सरस्वती बंजारे क्षेत्र क्रमांक 4 से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुई है। सरस्वती बंजारे ने रिकॉर्ड मत से जीत हासिल की है। उन्हें टोटल 35153 मतदान में 22470 वोट मिले जो कि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 15700 वोटो का बड़ा अंतर से जीत रहा है।

उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी देवेंद्र चंद्रवंशी और भाजपा से पवन शर्मा ने नामांकन भरा है। देवेंद्र चंद्रवंशी को 04 और पवन शर्मा को 07 मत मिले जिससे पवन शर्मा उपाध्यक्ष पद के लिए हुए हैं। चुनाव के बाद जिला पंचायत दुर्ग में भाजपा का कब्जा हो गया है। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के दोनों पद भाजपा के हो गए हैं।

अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचित होने के बाद दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने जिला पंचायत पहुंचकर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को बुके भेंट कर बधाई और शुभकामनाएं दिया। उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा पर भरोसा किया है जिसके चलते पंच से लेकर पार्लियामेंट तक भाजपा की सरकार आई है।

