दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे ने पानी की समस्या को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
दुर्ग 7 मार्च / नवनिर्वाचित दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे ने दुर्ग जिले में पानी की समस्या को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

विदित हो कि अभी पूरे दुर्ग जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की बड़ी समस्या चल रही हैं। भू-जल स्तर नीचे चला गया है। तालाब कुएं और नलकूप सूखते जा रहे हैं। पानी की समस्या के कारण कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इस समस्या को देखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्ग श्रीमती सरस्वती बंजारे ने दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह से मुलाकात कर इस भीषण समस्या को त्वरित कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए और गंगरेल बांध से तुरंत नहर खोलने की बात कही।

