Sunday, April 6, 2025
33.3 C
Delhi
Sunday, April 6, 2025
spot_img
Homeराजनीतिदुर्ग महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने सोमवार को एमआईसी सदस्यों की घोषणा...

दुर्ग महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने सोमवार को एमआईसी सदस्यों की घोषणा कर सूची जारी की जिसमें 12 नामों पर लगी मुहर, मेयर इन काउंसिल का हुआ गठन।

12 नामों पर लगी मुहर, मेयर इन काउंसिल का हुआ गठन
दुर्ग 17 मार्च / 
छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 37 तथा छत्तीसगढ़ राज्य संसोधन अधिनियम 2004 के नियम 37 ( 2 ) में निहित प्रावधान एवं प्रदत्य शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए महापौर श्रीमती अलका बाघमार द्वारा नगर पालिक निगम दुर्ग के निर्वाचित पार्षदो से नगर पालिक निगम दुर्ग की नियमानुसार मेयर इन काउंसिल का गठन करते हुए संबंधित पार्षदो को उनके नाम के समक्ष दर्शित विभागों का प्रभारी/सदस्य नियुक्त किया है।
महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने एमआईसी में 12 नामों पर मुहर लगी है। मेयर इन काउंसिल का गठन कर दिया गया है।
महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने सोमवार को एमआईसी सदस्यों की घोषणा कर सूची जारी कर दी है। इसमें वरिष्ठता के साथ कार्य अनुभव को एवं कुछ नए चहेरे को प्राथमिकता दी गई है। सभापति चयन के बाद एमआईसी गठन का इंतजार किया जा रहा था।अब इंतजार खत्म हुआ, इसके साथ ही अब नगर निगम के कामकाज में गति आएगी। कार्यों की रूपरेखा तैयार कर स्वीकृति दिलाकर नए और अटके विकास कार्य शुरू हो सकेंगे।

Image after paragraph


महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने जारी की सूची देखे सदस्यों का नाम..
1) वित्त लेखा अंकेक्षण समिति सदस्य नरेंद्र बंजारे
2) सामान्य प्रशासन व विधायी कार्य समिति सदस्य मनीष साहू
3)नगरी नियोजन व लोक कर्म समिति सदस्य देवनारायण चन्द्राकर
4) जलकार्य समिति सदस्य श्रीमती लीना देवांगन
5) राजस्व समिति सदस्य, चंद्रशेखर चन्द्राकर
6) अग्निशमन व विद्युत संधारण व यांत्रिकी समति सदस्य ज्ञानेश्वर ताम्रकर
7) गरीबी उन्मूलन ,समाज कल्याण समिति सदस्य,शिव नायक
8) स्वास्थ्य व चिकित्सा समिति सदस्य नीलेश अग्रवाल
9) शिक्षा खेल-खुद एवं युवा कल्याण समिति सदस्य लीलाधर पाल
10 ) पर्यावरण व उद्यानिकी समिति सदस्य काशीराम कोसरे
11) सांस्कृतिक,मनोरंजन व विरा.संरक्षण समिति सदस्य श्रीमती हर्षिका संभव जैन
12) महिला एवं बाल विकास समिति सदस्य श्रीमती शशि साहू को बनाया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular