Monday, April 7, 2025
33.5 C
Delhi
Monday, April 7, 2025
spot_img
Homeराजनीतिअनिश्चित कालीन आंदोलन पर बैठे दुर्ग जिला सचिव संघ के दुर्ग जनपद...

अनिश्चित कालीन आंदोलन पर बैठे दुर्ग जिला सचिव संघ के दुर्ग जनपद कार्यालय के सामने स्थित पंडाल व कार्यक्रम स्थल पर जिला युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण अध्यक्ष ने दर्जनों सदस्यों सहित उपस्थित होकर आंदोलन को किया समर्थन प्रदान ।

दुर्ग 7 अप्रैल 2025 / 17 मार्च से अपने शासकीयकरण की माँग को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर बैठे प्रदेश पंचायत सचिव संघ के 11000 सचिवों द्वारा भाजपा के संकल्प पत्र मोदी की गारंटी के बिंदु क्रमांक 6 में पंचायत सचिवों के शासकीयकरण की घोषणा को पूरा करने की मांग प्रदेश की भाजपा सरकार से की जा रही है – मांग पूरी ना होने तक अनिश्चित कालीन आंदोलन पर बैठे दुर्ग जिला सचिव संघ के दुर्ग जनपद कार्यालय के सामने स्थित पंडाल व कार्यक्रम स्थल पर जिला युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण अध्यक्ष जयंत देशमुख ने दर्जनों सदस्यों सहित उपस्थित होकर आंदोलन को समर्थन प्रदान किया । साथ ही जिला पाँच विकास समिति के जिला पदाधिकारी व कर्मचारी फेडरेशन के भी पदाधिकारियों ने पंडाल में उपस्थित होकर सरकार से शासकीयकरण की माँग पर बैठे सचिव संघ को अपना समर्थन दिया व भाजपा सरकार से अपनी गारंटी पूरी करने की माँग भी की।

आंदोलन में कंधे से कंधे मिलाकर माँग पूर्ति तक सचिव संघ के साथ खड़े होने का विश्वास भी दिलाया !
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष जयंत देशमुख , आकाश सेन , इलेश्वर गायकवाड़ ( अध्यक्ष जिला पाँच विकास समिति ) उपसरपंच नागपुरा नरेंद्र निषाद , रामकुमार साहू , बलराम कौशिक , संजय देशमुख ,अनिल देशमुख, अहमद चौहान,दीपांकर साहू,सूरज पारधी,अजय वर्मा,पंकज निर्मलकर,हर्ष साहू,राहुल साहू,दीपक निर्मलकर सहित कर्मचारी फेडरेशन के पदाधिकारी व जिला सचिव संघ के पदाधिकारी गण समर्थन में उपस्थित थे !

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular