दुर्ग 9 अप्रैल / राजस्व निरीक्षक की नियुक्ति के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन दुर्ग जिले के अहिवारा तहसील के मुरमुन्दा क्षेत्र में राजस्व निरीक्षक की पिछले 7 – 8 महिने से नियुक्ति नहीं होने के कारण शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन , सीमांकन कार्य, तहसील से संबंधित विभिन्न कार्य प्रभावित हो रहे हैं व क्षेत्र के कृषकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे ने कलेक्टर दुर्ग अभिजीत सिंह को ज्ञापन सौंपकर तत्काल राजस्व निरीक्षक (आर आई) की नियुक्ति की मांग की। राजस्व निरीक्षक की नियुक्ति से क्षेत्र वासियों को राहत मिलेगी।

जिला पंचायत दुर्ग के ग्राम मुरमुंदा में पिछले 7 से 8 महीनों से राजस्व निरीक्षक (आरआई) की अनुपलब्धता के कारण आसपास के ग्राम के कृषकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को देखते हुए, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे ने जिला कलेक्टर दुर्ग को ज्ञापन सौंपकर त्वरित नियुक्ति के लिए आग्रह किया। कलेक्टर ने तुरंत नियुक्ति के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

