

दुर्ग 14 अप्रैल / भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 131 वीं जयंती के अवसर पर ग्राम अहेरी में स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत दुर्ग अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे व विशेष अतिथि के रूप में क्षेत्रीय जनपद सदस्य एवं सभापति संचार एवं संकर्म जनपद पंचायत धमधा भूपेंद्र साहू ,ग्राम पंचायत अहेरी सरपंच प्रियंका देशलहरे, उपसरपंच पीताम्बर पटेल भाजपा नेता अश्वनी टंडन, ग्राम के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता साहेब दास बांदे एवं ग्राम पंचायत अहेरी के नव निर्वाचित पंचगण सहित ग्रामवासियों ने श्रमदान कर मुख्य अतिथि श्रीमती सरस्वती बंजारे के साथ अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई व ग्राम के गली, मुहल्ले, स्कुल भवन एवं सार्वजनिक भवनों के परिसर में झाडु लगा कर साफ – सफाई किये।

मुख्य अतिथि श्रीमती सरस्वती बंजारे ने अपने उद्बोधन कहा कि डाँ. भीम राव आम्बेडकर जी के जयंती पर मुख्य रूप से हमारा उद्देश्य है कि प्रधान मंत्री मोदी जी के द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाया जाना ।श्रीमती बंजारे ने आगे कहा कि स्वच्छता का मुख्य उद्देश्य: श्रमदान के माध्यम से पूरे देश में ग्राम एवं शहर में स्वच्छता को बढ़ावा देना है।
इसी कड़ी में आज ग्राम पंचायत अहेरी में स्वच्छता को बढ़ावा देने और ग्रामीणों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना हमारा मुख्य उद्देश्य है।
बाबा साहब के विचारों से प्रेरित यह प्रयास स्वच्छ, समरस और सशक्त समाज की ओर एक सार्थक कदम है।

