
रायपुर 28 अप्रैल / रविवार को तेलघानी विकास बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष जितेंद्र कुमार साहू के पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया

इस ऐतिहासिक अवसर पर छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव सायं , उपमुख्यमंत्री अरुण साव तथा वित्त मंत्री ओ.पी चौधरी की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक गौरवशाली बनाया। साथ ही सीएसआईडीसी के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

इस समारोह में भाजपा के कई जनप्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें अहिवारा विधायक राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, विधायक मोतीलाल साहू, दीपेश साहू, ईश्वर साहू और गजेंद्र यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे एवं भारतीय जनता पार्टी के अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता, पदाधिकारीगण शामिल हुए। सभी ने मिलकर जितेंद्र कुमार साहू का पुष्पगुच्छ और सम्मान चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया।

कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने श्री साहू जी के नेतृत्व में तेलघानी व्यवसाय से जुड़े परिवारों के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए ठोस कार्ययोजना पर बल दिया। छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परंपराओं को सहेजने और समृद्ध करने का संकल्प दोहराया गया।
समारोह के दौरान उमंग और उत्साह का अद्भुत माहौल देखने को मिला। सभी उपस्थितजनों ने जितेंद्र कुमार साहू को उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद दिया।
