Sunday, May 4, 2025
29.2 C
Delhi
Sunday, May 4, 2025
spot_img
Homeराजनीतिशासन से‌ मिलने वाली अपनी मानदेय राशि का उपयोग ग्राम के बच्चों...

शासन से‌ मिलने वाली अपनी मानदेय राशि का उपयोग ग्राम के बच्चों के प्रशिक्षण और मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए समर्पित किये जाने का लिया संकल्प…….. श्रीमती सरस्वती बंजारे।


सी.जी.प्रतिमान न्यूज: पन्ना लाल यादव

दुर्ग 3 मई / “एक नई शुरुआत, एक‌ नेक संकल्प” की अवधारणा को लेकर दुर्ग जिले की नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे ने शासन से‌ मिलने वाली अपनी मानदेय राशि का उपयोग ग्राम के बच्चों के प्रशिक्षण और मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए समर्पित किये जाने का संकल्प लिया है। श्रीमती बंजारे ने बताया है कि “फीट इंडिया” बेनर के तहत ग्राम के हर बच्चों को दे आत्मनिर्भरता की ताकत- अपनी जुड़ो क्षमता बढ़ाने के लिए हमारे विशेषज्ञों से प्रशिक्षण ले। इसके तहत:

सेल्फ डिफेंस क्लास,फिजिकल ट्रेनिंग, मार्शल आर्ट्स, पिंपरेशन फॉर गवर्नमेंट जॉब इन स्पोर्ट्स कोटा, बेनिफिट ऑफ गवर्नमेंट गेम्स एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट आदि के लिए विशेषज्ञों द्वारा नि: शुल्क प्रशिक्षण क्लास- लगाकर एक नई पहल के तहत गांव के बच्चो को सुदृण और मजबूत बनाना है। जिसका प्रथम शुभारंभ रविवार 4 मई को ग्राम पंचायत नारधा के शासकीय स्कूल से किया जा रहा है। वहा के बालक- बालिकाओं को “आत्म सुरक्षा” के लिए जूडो और मार्शल आर्ट्स के माध्यम से उनको भौतिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए नि: शुल्क प्रशिक्षण दिलवाया जा रहा हैं।

ये पहल कही न कही गांव के बीच वहां के बच्चों को एक नई दिशा, उत्तम भविष्य और अनुशासन प्रदान करेगा। इसमें ग्राम नारधा के परिजनों का भरपूर सहयोग देखने को मिल रहा हैं।

जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे की ये सोच दुर्ग जिले के सभी ग्राम पंचायत के ग्रामों के बच्चो के लिए हैं, क्रमश : इसका पहल किया जाएगा।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बंजारे ने दुर्ग जिले के पंच -सरपंच ,जनपद व जिला पंचायत के प्रतिनिधियों ग्राम पंचायतों के समस्त सम्माननीय नागरिकों से सहयोग की अपील की हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular