

जामुल नगर पालिका वार्ड -10 देवनगर में सामुदायिक भवन का लोकार्पण-
भिलाई: जामुल/ 14 मई बुधवार को अहिवारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जामुल नगर पालिका वार्ड क्रमांक 10, देवनगर में 5 लाख रुपये की लागत से विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्र कुमार के मुख्य आतिथ्य में तथा विशिष्ट अतिथि अहिवारा विधायक राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाड़ा के उपस्थित में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत दुर्ग अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे ने की।



लोकार्पण समारोह में विशेष अतिथियों के रूप में भाजपा जिला भिलाई उपाध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष नपाप जामुल व पार्षद रेख राम बंछोर, विधायक प्रतिनिधि सतीश साहू, पूर्व भाजपा जामुल मंडल अध्यक्ष जोगेश्वर सोनी, पूर्व पालिका अध्यक्ष जामुल एवं पार्षद श्रीमती सरोजनी चन्द्राकर , नपाप उपाध्यक्ष सुनिता चन्नेवार, वार्ड पार्षद रामप्यारी वर्मा , पार्षद निशा चन्नेवार , पार्षद संजय देशलहरे,जामुल ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर , वरिष्ठ कांग्रेस नेता मधुसूदन हिरवानी ,मीनू ताम्रकार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

लोकार्पण समारोह में प्रमुख रूप से जामुल नगर पालिका के स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण विशेष रूप से उपस्थित रहे।

उपस्थित अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह सामुदायिक भवन आने वाले समय में क्षेत्रवासियों के लिए सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा। यह भवन न केवल सामाजिक एकता का प्रतीक बनेगा बल्कि आमजन की आवश्यकताओं की पूर्ति में भी सहायक सिद्ध होगा।


।

।