

दुर्ग 16 मई / जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग -ग्रामीण अध्यक्ष राकेश ठाकुर के अगुवाई में 16 मई शुक्रवार को हजारों की संख्या में दुर्ग जिले के ग्रामीण झउआ, घमेला, रापा कुदाली व मजदूरी सामग्री लेकर मनरेगा चालू कर रोजगार देने की मांग को लेकर राजीव भवन से पैदल रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे । रैली में दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय के सामने भी जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई । सरकार और प्रशासन के खिलाफ जिला कलेक्ट्रेट के सामने 2 घंटे धरना- प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की गई ।

जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग -ग्रामीण अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने बताया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य की विष्णुदेव सरकार षड्यंत्र के तहत कांग्रेस के द्वारा शुरू की गई महत्वपूर्ण योजना महात्मा गांधी रोजगार गारंटी को बंद करना चाह रही है पूर्व में 9 मई को ज्ञापन देने के बाद भी ग्रामीण मजदूरों के हित की कार्य नहीं करना बताता है, कि इस डबल ईंजन की सरकार का मजदूरों- किसानों से कोई सरोकार नहीं है ।

दुर्ग जिले में निवर्तमान कांग्रेस सरकार के दौरान मनरेगा के तहत 42 लाख मानव दिवस सृजन का लक्ष्य था इसे पिछले साल घटाकर 32 लाख मानव दिवस कर दिया गया था अब वित्तीय वर्ष 2025-26 इसे और घटाकर 18 लाख मानव दिवस सृजन का लक्ष्य दिया गया है जबकि जिले में सक्रिय मनरेगा मजदूरों की संख्या ही डेढ़ लाख है इसी प्रकार वर्तमान में मनरेगा के तहत जिले के मात्र 10 हजार मनरेगा मजदूरों को मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों में काम मिल रहा है जबकि अन्य वर्षों में इस समय 40 से 50 हजार मजदूर जिले में मनरेगा के तहत कार्यरत होते थे मनरेगा के तहत काम नहीं मिलने से अनेक ग्रामीण मजदूरों को काम की तलाश में भटकना पड़ रहा है।

इसलिए उन्होंने मांग की जिले में मनरेगा के तहत जल्द ज्यादा से ज्यादा रोजगार मूलक कार्य प्रारंभ कर ग्रामीण मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराई जाय चूँकि बरसात आने पर मनरेगा में मिट्टी के कार्य बंद कर दिए जाते है और मिट्टी के कार्य में ज्यादा मजदूरों को रोजगार मिलता है मानसून को पहुंचने में कम-से-कम महीने भर का समय है, इसलिए जल्द जिले के पूरे 300 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्य चालू कर चालू वित्त वर्ष में ग्रामीण मजदूरों को सृजन के लक्ष्य को बढ़ाकर 42 लाख मानव दिवस किया जाय।

जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग -ग्रामीण अध्यक्ष राकेश ठाकुर के साथ मनरेगा मजदूरों को कार्य व कार्य दिवस बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक दुर्ग अरुण वोरा, आर एन वर्मा, गया पटेल, प्रदेश महामंत्री, राजेंद्र साहू , धीरज बाकलीवाल, राजेश यादव, संजय कोहले, अलताफ अहमद, प्रवक्ता नासिर खोखर, विक्रांत अग्रवाल, अय्यूब खान, अश्वनी साहू, शिवकुमार वर्मा, राजीव गुप्ता , शमशीर कुरैशी, सरस्वती रात्रे, हरीश ठाकुर, संतलाल बंजारे,दानेश्वर साहू ,जितेंद्र वर्मा, के बी वर्मा , टोमन साहू , ,राजेश ठाकुर, संजय देशलहरा, हीरा वर्मा, राजकुमार पाली, अजय मिश्रा, भोला महोबिया , आनंद ताम्रकार, अनूप वर्मा, सुशील भारद्वाज, मुकेश साहू, सौरभ ताम्रकार, मोहित वाल्दे, राजेश ठाकुर , हमीद खोखर, विनोद सेन , लोचन यादव, श्याम मनहर, प्रवीण यादव, सुखदेव यादव, किशन भारतीय, उषा सोनवानी, संतोषी तिवारी, उमेश साहू, बंजारे तिवारी, बाल किशन, निशा ,प्रदीप चंद्राकर,

सुनीता चेन्नवर, नीता लोधी,प्रेमलता साहू , रत्ना नरमदेव,निखिल खींचरिया, विमल, गौरव उमरे, विकास सापेकर, आयुष शर्मा, हेमा साहू, निकिता मिलिंद, सुजीत बघेल , विशाल देशमुख, अशोक साहू, रूपेंद्र शुक्ला,सुमित घोष, चिराग शर्मा, भूपेंद्र सेन, बृजमोहन तिवारी, सुरेश जघेल, अशोक मेहरा, निर्मला साहू, सरोजिनी चंद्राकर, रामप्यारी वर्मा,निशा चन्नेवार , प्रकाश ठाकुर, कमलेश साहू, हेमंत चतुर्वेदी, योगिता चंद्राकर , लक्ष्मी यशवंत साहू , जमुना साहू , माहेश्वरी ठाकुर, दुर्गा गजभिए, राम सिन्हा आदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ में दुर्ग जिले के कई गांव के ग्रामीण रोजगार मांगने पहुंचे ।

