रायपुर 20 मई / मुख्यमंत्री साय ने पूर्व में विभिन्न निगमों/मंडलों एवं आयोगों में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की नियुक्ति में संशोधन किया है। निगम निगम, मंडल ये आयोग बदले गए हैं इनमें शालिनी राजपूत, चंद्रकांति वर्मा, श्रीनिवास राव मैडी और केदार नाथ गुप्ता का नाम शामिल है।

सबसे पहले शालिनी राजपूत को समाज कल्याण आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था, वहीं केदार नाथ गुप्ता को दुग्ध संघ का अध्यक्ष बनाया गया था। श्रीनिवास राव मैडी पहले वित्त आयोग के अध्यक्ष बने थे।

सूची देखें…अब कौन सा पद दिया है..
श्रीमती शालिनी राजपूत- अध्यक्ष, छ.ग. हस्तशिल्प विकास बोर्ड
श्रीमती चंद्रकांति वर्मा – उप सभापति, छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आयोग श्रीनिवास राव मद्दी – अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, रायपुर केदार नाथ गुप्ता – अध्यक्ष, छ.ग. राज्य सहयोगी बैंक मर्यादित, रायपुर से संबंधित संबंध के द्वारा जल्द ही ऑर्डर जारी किए जाएंगे।

