Sunday, April 20, 2025
29.8 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
spot_img
Homeराजनीतिप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उनके मंत्री परिषद के साथ एवं अन्य नव...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उनके मंत्री परिषद के साथ एवं अन्य नव निर्वाचित सदस्यों ने सदन की सदस्य के रुप में शपथ ली 18 लोकसभा सत्र के पहले दिन

नईदिल्ली 25 जून /18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत सोमवार से हो चुकी है. आज सत्र के दूसरे दिन यानी मंगलवार को लोकसभा स्पीकर के उम्मीदवार का प्रस्ताव रखा जाएगा. वहीं सरकार ने स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नाम पर आम राय बनाने की पहल की है. सूत्रों के मुताबिक इसी को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष के प्रमुख नेताओं से बात की. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, डीएमके प्रमुख एम के स्टालिन और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी से भी इस पर चर्चा हुई. वहीं एनडीए के प्रमुख घटक दलों के नेताओं से भी बातचीत का दौर चल रहा है।

अठारहवीं लोकसभा के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ ही अन्य नवनिर्वाचित सदस्यों ने सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली. 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा और 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. पहले दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले महताब ने राष्ट्रपति भवन में सदन के सदस्य और कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में शपथ ली थी. उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शपथ दिलाई. लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों ने सोमवार को जब शपथ ली तो भारत की भाषायी विविधता की झलक देखने को मिली. अधिकतर सदस्यों ने हिंदी में शपथ ली तो कई सदस्यों ने संस्कृत, असमिया, मैथिली, तेलुगू, कन्नड, मलयालम तथा पंजाबी एवं अन्य भारतीय भाषाओं में शपथ ग्रहण की।

लोकसभा में विपक्ष के नेता के नाम का ऐलान कल संभव
लोकसभा में विपक्ष के नेता के नाम का ऐलान कल हो सकता है. वहीं डिप्टी स्पीकर पद के लिए अभी विपक्ष ने कोई प्लान नहीं बनाया है।

राजनाथ सिंह की विपक्षी नेताओं से बातचीत जारी
सूत्रों के मुताबिक लोकसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पद के लिए आम सहमति बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह विपक्षी नेताओं से बात कर रहे हैं, संसदीय कार्य मंत्री भी विपक्षी नेताओं से संपर्क कर रहे हैं।

स्पीकर के लिए विपक्ष नहीं उतरेगा अपना उम्मीदवार : सूत्र
आज संसद सत्र के दूसरे दिन लोकसभा स्पीकर उम्मीदवार का प्रस्ताव रखा जाएगा. सूत्रों से खबर आ रही है कि स्पीकर पद के लिए विपक्ष अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगा।

लोकसभा स्पीकर को लेकर एनडीए में बातचीत
लोकसभा स्पीकर चुनाव को लेकर एनडीए के घटक दलों में बातचीत का दौर चल रहा है. संसद सत्र के दूसरे दिन लोकसभा स्पीकर उम्मीदवार का प्रस्ताव रखा जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular