*नगर पालिका परिषद जामुल अध्यक्ष ईश्वर सिंग ठाकुर के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने जिला कलेक्टर को दिया गया आवेदन
जामुल:12 जुलाई शुक्रवार / नगर पालिका परिषद जामुल अध्यक्ष ईश्वर सिंग ठाकुर के द्वारा नगर पालिक के हितों के विरुद्ध किये जा रहा कार्यो व उनके द्वारा जामुल के निर्वाचित पार्षदों व आम नागरिकों से आये दिन दुर्व्यवहार किये जाने वाली आदि जैसे आरोप लगाये है।
नगर पालिका व अध्यक्ष द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यो में भी गंभीर अनियमितता का भी आरोप लगाये है।
अध्यक्ष द्वारा विगत 10 माह से नगर पालिका परिषद का बैठक भी नही बुलाया गया है । इस लिए जन समस्या का निराकरण समय पर न होना व प्रशासनिक कार्य भी सुचारू रूप से संचालित नही हो पा रही है ।
जामुल नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर द्वारा अनाधिकृत व्यक्ति के द्वारा परिषद के शासकीय सभी फाइलों का अवलोकन करवाया जाना निंदनीय हैै।
वार्ड नं 3 संतोषी चौक में अधोसंरचना मद से करीब 17 लाख रुपये के निर्माण कार्य भगवान श्री राम चन्द्र जी की मूर्ति स्थापित करना , पूर्ण रूप से भ्रटाचार को उजागर करती है ।
उपरोक्त कई कारणों से अध्यक्ष ईश्वर सिंग ठाकुर का अध्यक्ष पद पर रहना जामुल परिषद के हित में न्यायोचित नही है
अतः अध्यक्ष ईश्वर सिंग ठाकुर के खिलाफ विपक्ष के पार्षदो ने अविश्वास प्रस्ताव लाने जिला कलेक्टर से 12 जुलाई शुक्रवार को लिखित में आवेदन देकर मांग किये है।
मांग करने वाले विपक्ष के 8 पार्षद सरोजनी चंद्राकर, संजय देशलहरे ,अश्वनी साहू, निशा चन्नेवार, सुनीता चन्नेवार, रामप्यारी वर्मा, दुर्गा वैष्णव, व तिलेश्वर देवांगन ने अपना हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किये है l

