19जुलाई शुक्रवार को विधान सभा अहिवारा के पूर्व विधायक एवं केबिनेट मंत्री जगत गुरू रूद्र कुमार नगर पालिका जामुल वार्ड नंबर 10 सुभाष नगर में पार्षद श्रीमति रामप्यारी वर्मा द्वारा आयोजित त्रम्बकेश्वर शिव मंदिर मे विधि-विधान के साथ पूजा-पाठ करने के पश्चात पार्षद श्रीमती वर्मा के नेतृत्व मे वार्ड वासियो व काँग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा गुरु रुद्र कुमार का स्वागत किये ।

पार्षद रामप्यारी वर्मा निवास में जामुल के काँग्रेस कार्यकर्ताओ से भेंट मुलाकात के पश्चात संगठनात्मक दिशा-निर्देश तथा 24 जुलाई बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार विधान सभा घेराव के सम्बन्ध मे चर्चा किये व उपस्थित कार्यकर्ताओं को दिशानिर्देश दिये।


इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्लाक कांग्रेस जामुल अध्यक्ष प्रकाश सिंह ठाकुर, सुनीता चन्नेवार उपाध्यक्ष नगर पालिका जामुल वरिष्ठ कांग्रेसी मधुसूदन हिरवानी ,पार्षद गण रामप्यारी वर्मा , तिलेश्वर देवांगन , सरोजनी चन्द्राकर , संजय देशलहरे अश्विनी साहू , भगत सिंह महामंत्री मीनू ताम्रकार , शशांक सिंह ठाकुर विकास यादव कमलेश साहू आदि छाया पार्षद , सचिव सुमन वर्मा , प्रमिला साहू ,बालक दास , टोनू देवांगन सुनील राय , आनन्द भंडारकर लेखराम साहू , इस्माइल आजाद राजेश डाण्डेकर आदि काँग्रेस जन उपस्थित रहे।

