Saturday, April 5, 2025
27.6 C
Delhi
Saturday, April 5, 2025
spot_img
Homeराजनीतिवैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने कहा कि विधानसभा की बैठक में...

वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने कहा कि विधानसभा की बैठक में दो दिन से लगातार मांग कर रहे थे, चाहे वह नेता विपक्ष हों, चाहे कांग्रेस के अन्य सदस्य, सबका एक ही सवाल कि बलौदा बाजार वाली घटना में किस षड़यंत्रकारी का था हाथ ………..इसलिए मुझे सदन में लहराना पड़ा पोष्टर ।

रायपुर 23 जुलाई। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने कहा कि दो दिन से लगातार चाहे वह नेता विपक्ष हों, चाहे कांग्रेस के अन्य सदस्य, सबका एक ही सवाल था कि बलौदा बाजार वाली घटना में किस षड़यंत्रकारी का हाथ था और उसकी जांच क्यों नहीं हो रही है?आज भी अनुपूरक बजट में बोलते बोलते उमेश पटेल विधायक कांग्रेस ने कहा कि षड़यंत्रकारी का पर्दाफाश होना चाहिए और ऐसे लोग चाहे वह कोई भी राजनीतिक दल के क्यों न हों, जो लोग वहां पर उपस्थित थे और भीड़ को भड़काने का का काम थे,ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। फर्जी तरीके से लोगों पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। इस बात पर विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि सदन में एक व्यक्ति ऐसे भी हैं जो भीड़ में वहां पर लोगों को भड़काने का काम कर रहे थे। तो उमेश पटेल ने कहा कि आप एक भी फोटो दिखा दीजिए कि कोई कांग्रेस के विधानसभा सदस्य भीड़ में शामिल था।

तभी मैंने सदन को फोटो पोस्टर दिखाया क्योंकि ये जो पोस्टर फोटो है इसमें नीचे अगर आप देखेंगे तो उन्हीं के आईडी से निकाला हुआ उनके इंस्टाग्राम से निकाला हुआ, उनके फेसबुक पेज से निकाला हुआ ये पोस्टर है जिन्होंने पूरे भीड़ को भड़काने का काम किया। समाज के लोगों को एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के लोगों ने भड़काने का काम किया है और उसके लिए लगातार पुलिस इसकी जांच भी कर रही है। क्योंकि उमेश पटेल ने कहा एक फोटो दिखा दो हम मान जाएंगे, इसलिए मुझे सदन में यह फोटो लहराना पड़ा। तब कांग्रेस के सदस्य के मुंह से किसी की आवाज नहीं निकली और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खड़े होकर अवश्य कहा कि विधायक रिकेश ऐसे सदन में पोस्टर लहराना गलत है। इसको नहीं दिखाना चाहिए, यह आपत्तिजनक है। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष ने भी कहा कि सदन में ऐसे पोस्टर नहीं लहराए जाते लेकिन यह स्पष्ट हो गया इस पोस्टर से।
क्योंकि यह उनके ऑफिशियल अकाउंट से है कि उस भीड़ को भड़काने में अगर किसी का हाथ है तो उसे विधायक देवेंद्र यादव का हाथ है और उन्होंने एक षड्यंत्र के तहत यूथ कांग्रेस एनएसयूआई के लोगों ने जो भी हैं, आगजनी की है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है और जांच के बिंदु में भी कल बलौदा बाजार पुलिस ने देवेंद्र यादव को बुलाया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular