सी0जु0 प्रतिमान न्यूज:
भिलाई – 3 / छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 24 अगस्त शुक्रवार को बिना किसी पूर्व सूचना के रास्ता रोक कर पूर्व मुख्यमंत्री के साथ दुर्व्यवहार एवं उनके सुरक्षा कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की कर काफिले की गाड़ी को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया।

जिला काँग्रेस कमेटी दुर्ग – ग्रामीण अध्यक्ष निर्मल कोसरे ने जानकारी दी है कि इस घटना के विरोध में भिलाई -3 थाना का घेराव किया जाएगा।
जिला काँग्रेस कमेटी दुर्ग – ग्रामीण अध्यक्ष श्री कोसरे ने 27 अगस्त मंगलवार को सबेरे 11 बजे सिरसा गेट चौक भिलाई-3 में सभी काँग्रेस के वरिष्ठजन ,सम्मानीय विधायक ,पूर्व विधायक,महापौर, सभापति, जिला/जनपद अध्यक्ष एवं सदस्यगण ,समस्त ब्लॉक अध्यक्षगण ,महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस ,पार्षद गण, पूर्व एल्डरमैन, छाया पार्षद गण ,कांग्रेस सेवादल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, किसान कांग्रेस,राजीव युवा मितान क्लब, एन एस यू आई, बूथ अध्यक्ष गण, जोन अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी, एवं सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सहित कांग्रेस जनों की गरिमामयी उपस्थिति की अपील किये है।

