Saturday, April 12, 2025
33.6 C
Delhi
Saturday, April 12, 2025
spot_img
Homeराजनीतिबुधवार को दुर्ग में युवा कांग्रेस के नेताओ ने सिटी कोतवाली थाना...

बुधवार को दुर्ग में युवा कांग्रेस के नेताओ ने सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर राहुल गांधी के बारे में शिवसेना विधायक संजय गायकवाड के विरुद्ध विवादित बयान देने के लिए एफआईआर के मांग के लिए सौपा ज्ञापन ।

दुर्ग। महाराष्ट्र के विधायक संजय गायकवाड इन दिनों अपने विवादित बयान को लेकर विपक्ष के घेरे में है। दरअसल मामला ये हुआ कि महाराष्ट्र से शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए यह कह दिया कि “ जो भी व्यक्ति राहुल गांधी की जीभ काटकर लाएगा उसे वह 11 लाख रुपए का इनाम देंगे” इस बयान के बाद पूरा विपक्ष और कांग्रेस पार्टी विरोध प्रदर्शन कर रहा है। महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेताओ ने विधायक गायकवाड के ऊपर एफआईआर दर्ज कराया है । इसी क्रम में बुधवार को दुर्ग में युवा कांग्रेस के नेताओ ने सिटी कोतवाली थाना दुर्ग पहुंचकर शिवसेना विधायक संजय गायकवाड के विरुद्ध विवादित बयान देने के लिए एफआईआर के मांग के लिए ज्ञापन सौंपा है। युवा कांग्रेसियों का यह कहना है कि देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर जो बयान दिया है, उसको लेकर राहुल गांधी के जान को काफी खतरा है।

राहुल गांधी देश में विपक्ष के नेता है। संवैधानिक पद पर आसीन है और उनके खिलाफ इस तरफ की बयानबाजी कांग्रेस पार्टी सहन नही करेगी। संजय गायकवाड़ समाज और राजनीति में रहने लायक नहीं हैं। वो देश में अराजकता एवं दंगा फैलाने का काम कर रहे है इसलिए उनपर सक्त से सक्त कार्यवाही होनी चाहिए । ज्ञापन सौंपने के दौरान छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संदीप वोरा, प्रदेश सचिव सन्नी साहू, प्रदेश संयोजक चिराग शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजा अली, जिला महासचिव पृथ्वी चंद्राकर, राहुल राजपूत, विजय साहू, अमोल जैन, रूपेश शर्मा, प्रिंस जॉय, शाश्वत पांडे उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular